(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham Sarkar: गोरखपुर पहुंचे बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, तीन दिनों तक सुनाएंगे श्रीराम कथा, जानिए कार्यक्रम
Bageshwar Dham Sarkar: गोरखपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो गया है. गोरखपुर आगमन पर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य स्वागत हुआ. कल बाबा का दिव्य दरबार लगेगा.
UP News: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंच गए हैं. बड़हलगंज स्थित सरयू तट पर तीन दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है. बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से तीन दिनों तक श्रीराम कथा सुनाएंगे. श्रीराम कथा का कार्यक्रम पहले 15 जनवरी से 19 जनवरी तय था. सुरक्षा और खिचड़ी को ध्यान में देखते हुए प्रशासन की मंजूरी नहीं मिलने से कार्यक्रम की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा.
गोरखपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का लगेगा दिव्य दरबार
अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को श्रीराम कथा करने की अनुमति मिल गई है. आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि 17 से 19 जनवरी तक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीराम कथा करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. टेंट और पंडाल में भक्तों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है. ठंड से बचाव का भी पर्याप्त इंतजाम करने का दावा किया गया है. श्रीराम कथा सुनने आनेवाले भक्तों के रहने, खाने, प्रसाद और व्यवस्था की व्यवस्था बिल्कुल मुफ्त है. भक्तों किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
तीन दिनों तक श्रीराम कथा सुनाएंगे बागेश्वर धाम सरकार
प्रशासन ने कार्यक्रम में संशोधन करने के बाद दिव्य दरबार लगाने की इजाजत तीन दिनों का दिया है. कल गुरुवार को बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगेगा. श्रीराम कथा का आयोजन 19 जनवरी तक होगा. गोरखपुर और आसपास के अलग-अलग जिलों से दो लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे हैं. बाबा बागेश्वर धाम को सुनने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. गोरखपुर पहुंचने पर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भक्तों ने जोरदार स्वागत किया. बागेश्वर धाम सरकार के बाबा लोगों की पर्ची भी निकालेंगे. श्रीराम कथा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रात में भी पुलिसकर्मियों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश मिला है.