Bageshwar News: बागेश्वर जिला अस्पताल की बदहाली से मरीज परेशान, फर्श पर बैठकर करना पड़ता है डॉक्टर से मिलने का इंतजार
उत्तराखंड के बागेश्वर के जिला अस्पताल में मरीजों के बैठने की जगह नहीं है. शिकायत मिलने पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वह बेंच लगाने की व्यवस्था कर रहा है.
Uttarakhand News: बागेश्वर जिला अस्पताल (Bageshwar District Hospital) में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज कराने आते हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक अस्पताल में काफी भीड़ रहती है. वहीं, अस्पताल की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा मौजूद नहीं है. अस्पताल में बेंचों की कमी के कारण मरीजों को फर्श पर बैठना पड़ रहा है. यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं.
फर्श पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं मरीज
जिले के एकमात्र बड़े जिला अस्पताल में बागेश्वर के तीनों विकास खंडों के अलावा चमोली और पिथौरागढ़ के सीमावर्ती गांवों से मरीज भी जांच कराने आते हैं. अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए गिनती के बैंच लगे हैं. बमुश्किल 15 से 20 लोग इन बेंच की सुविधा का लाभ उठा पाते हैं. अधिकांश मरीजों को डॉक्टरों या जांच रिपोर्ट के इंतजार में जमीन पर बैठना पड़ता है. जिला अस्पताल में कुछ ऐसा ही हाल हर रोज देखा जा रहा है. भीड़ अधिक होने के कारण जांच कराने के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा हैं. बेंच कम होने के कारण दूर के गांवों से आई अधिकांश महिलाएं फर्श पर बैठकर ही अपनी बारी का इंतजार करने लगती हैं.
BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये
तीमारदारों को उठानी पड़ती है दिक्कत
अस्पताल में इस तरह की परेशानियों से मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतें होती हैं. वही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में बैठने की व्यवस्था के लिए करीब 20 बेंच खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिलाधिकारी इन दिनों अवकाश पर हैं. उनके आते ही उनकी सहमति से बेंच खरीदने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -