Bageshwar District Hospital: उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar) को यूं तो जिला बने हुए सालों हो गए लेकिन अभी तक बागेश्वर जिला अस्पताल को अपना भवन नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिला अस्पताल का भवन बनाने की घोषणा की थी पर उसके बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागेश्वर में चल रहे जिला अस्पताल परिसर का ही विस्तार किया जा रहा है, जिला अस्पताल का अपना भवन अब कहीं नहीं बनेगा.
बता दें कि अक्टूबर में बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में जिला अस्पताल का अपना भवन बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने खोली में जिला अस्पताल के भवन को बनाने की बात कही थी, लेकिन खोली में भूमि की और अड़चन सामने आ गई है. जिस वजह से जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल परिसर बागेश्वर के विस्तार की योजना बनाई गई है, योजना के अनुसार दो फेज में काम करने की बात भी कही जा रही है.
अस्पताल पर दो फेज में होगा काम
सीएमओ डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि पहले फेज में जिला स्थल परिसर के सामने मंदिर के पास स्थित 4000 वर्ग फीट जमीन में पार्किंग, आई यूनिट वार्ड, ऑपरेशन थिएटर साथ ही पैथोलॉजी बनाया जाएगा. वहीं दूसरे फेज में 8000 वर्ग फीट जमीन में पार्किंग, ओपीडी, पंचकर्म यूनिट व डायलिसिस यूनिट भी यही शिफ्ट की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों कार्यों में करीब 16 से 18 करोड़ की लागत आएगी. ग्रामीण निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेज दिया है. जल्द मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल में वर्ल्ड बैंक के तहत भी कार्य कराया जाएगा.
Gorakhpur: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर फिर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कही ये बात