Uttarakhand News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 25 विशेषज्ञों सहित सामान्य 23 पद रिक्त पड़े है. जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों की कमी की वजह से ज्यादा मरीजों को बाहरी जिलों में जाना पड़ता है. वहीं गंभीर मरीजों को भारी दिक्कत हो रही है. जिलों के तीनों सीएचसी में विशेषज्ञ मौजूद नहीं हैं. जिले में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी बनी हुई है. सीएससी और पीएससी में ज्यादातर बुरे हाल बने हुए हैं.
जिला अस्पताल में भी नहीं है व्यवस्था
इन अस्पतालों में सामान्य डॉक्टरों की कमी होने के साथ ही विशेष डॉक्टर एक भी मौजूद नहीं है. जिस वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सीएससी बैजनाथ में 3 पद भरे हैं लेकिन वह भी काफी कम है. जिस वजह से वहां भी मरीज परेशान हो रहे हैं. मरीजों को जांच के लिए अनावश्यक समय और धन की बर्बादी करनी पड़ती है. स्थानीय निवासी भवन चौबे ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था केवल जिला स्थल पर निर्भर है सभी सीएचसी और पीएससी केवल रेफर सेंटर बने हुए हैं सामान्य बीमारी का इलाज भी होना यहां संभव नहीं होता है. इन अस्पतालों में विशेषज्ञ तो दूर सामान्य डॉक्टर भी मौजूद नहीं है इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गंभीर बीमारी के वक्त भी हल्द्वानी और अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है. एक्सीडेंट होने पर जिला अस्पताल एकमात्र सेंटर है वहां भी पूरी तरीके से इलाज संभव नहीं हो पाता है. इस वजह से वहां से भी मरीजों को रेफर करना पड़ता है.
परेशानियों को दूर करने का किया जा रहा है प्रयास
जिला अस्पताल में कार्यरत ऑर्थो डॉक्टर गिरिजा शंकर जोशी ने बताया कि उन्हें भी सर्जरी के वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में ओटी के लिए स्टाफ की कमी बनी हुई है, जिसे दूर किया जाना काफी जरूरी है. स्टाफ नहीं होने की वजह से काफी परेशानियां होती हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमारे दो सीएससी कांडा और कपकोट में 66 पद रिक्त हैं. इसके अलावा बैजनाथ सीएचसी में 3 पद रिक्त हैं अगर सभी जगह विशेषज्ञ होते तो मरीजों को वहीं इलाज मिल जाता. इसके लिए कार्य किया जा रहा है लगातार पत्राचार भी हो रहे हैं सीएचसी के साथ पीएससी को भी मजबूत करने पर सभी परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं जिससे मरीजों को उसी जगह पर इलाज मिल पाए उनको जिला अस्पताल के बाहरी जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.
ये पद हैं रिक्त-
- जिला अस्पताल बागेश्वर में 21 स्वीकृत पदों में से 8 पद रिक्त हैं.
- सीएचसी बैजनाथ में 6 स्वीकृत पदों में से 6 पद रिक्त हैं.
- सीएचसी कपकोट मैं 6 स्वीकृत पदों में से 6 पद रिक्त हैं.
- सीएचसी कांडा में 6 सिक्योरिटी पदों में से 6 पद रिक्त हैं.
- आई सी यू यूनिट में दो स्वीकृत पदों में से दो उपलब्ध हैं.
- जिले में कुल 41 विशेषज्ञ पदों में से 25 पद रिक्त हैं.
यह भी पढ़ें-
Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा में अव्यवस्थाओं पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जानें- क्या कहा?