Bageshwar News: कपकोट में उत्तर भारत हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की सुरंग के ऊपर भू धंसाव होने से दहशत फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि भीतर पानी का रिसाव भी हो रहा है. रास्ते के नीचे बड़ा गड्ढा भी बन गया है. लोगों ने इलाके की सुरक्षा की दृष्टि से गड्ढे को भरने की मांग की है. सूचना पर राजस्व विभाग और उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी की टीम ने मौके निरीक्षण किया. जमीन के भीतर बड़ा गड्ढा बनने की सूचना पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
सुरंग के ऊपर भू धंसाव से दहशत में ग्रामीण
निर्माण समिति के अध्यक्ष हयात सिंह बड़ती का कहना है कि भू धंसाव की अविलंब जांच की जानी चाहिए और सुरक्षा के उपाय करने चाहिए. निर्माण शुरू करने के वक्त ही ब्लास्ट करने से मना किया गया था. लेकिन बात नहीं मानने का असर आज देखने को मिल रहा है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी ने मामले को गंभीर माना है. उन्होंने कहा है कि बिजली परियोजना की सुरंग के ऊपर जमीन का धंसना और सुरंग का बनना चिंताजनक है. मामले की तत्काल भू वैज्ञानिकों से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से तुरंत दखलअंदाजी की मांग की. ऐठानी ने कहा कि अनहोनी होने पर आसपास के करीब पांच गांव चपेट में आ सकते हैं.
हाइड्रो पावर कंपनी पर लापरवाही का आरोप
उससे आगे भराड़ी का बड़ा क्षेत्र भी दायरे में आ सकता है. इसलिए प्रशासन को मामले में उदासीनता नहीं दिखानी चाहिए. उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी ने अगर उस वक्त पहाड़ों पर ब्लास्ट का प्रयोग नहीं किया होता तो आज परेशानी सामने नहीं आती. उन्होंने बताया कि इसी के नीचे नाचती इंटर कॉलेज है. इस वजह से भी लोगों को ज्यादा भय सता रहा है. उत्तर भारत हाइड्रो हाइड्रो पॉवर कंपनी के मैनेजर कमलेश जोशी ने बताया कि सुरंग के ऊपर जमीन धंसने से गड्ढे बन गए हैं. उन्होंने घटना का भू वैज्ञानिकों से जांच कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बिना जांच के कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. अलबत्ता उन्होंने कहा कि भू धंसाव की जगह टनल से काफी दूर है.