Bageshwar: 'सरस गैलरी उत्सव' में पहुंचे मंत्री चंदन राम दास, स्वयं सहायता समूह से मिलकर की यह बात
उत्तराखंड के मंत्री चंदन राम दास ने सरस गैलरी उत्सव के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह के लोगों से मुलाकात कर प्रोत्साहन बढ़ाया.
![Bageshwar: 'सरस गैलरी उत्सव' में पहुंचे मंत्री चंदन राम दास, स्वयं सहायता समूह से मिलकर की यह बात bageshwar minister chandan ram das inspected saras gallery utsav ann Bageshwar: 'सरस गैलरी उत्सव' में पहुंचे मंत्री चंदन राम दास, स्वयं सहायता समूह से मिलकर की यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/833b45317236b2cfbc6ed450df8b07e51664623768300490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के परिवहन मंत्री चंदन राम दास (Chandan Ram Das) ने शनिवार को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित सरस गैलरी उत्सव के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना (Deendayal Antyodaya Yojana) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के अंतर्गत किया गया है. इसमें स्वयं सहायता समूह ने हिस्सा लिया. मंत्री चंदन राम दास ने इन सहायता समूह के लोगों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
ग्रामोद्योग पर कही यह बात
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमेशा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के कार्य किए जाते रहे हैं. उनके नेतृत्व में देश में स्थानीय उत्पादों पर आधारित लघु, कुटीर और ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार विकसित किया जाए. उन्होंने वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के तहत महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 'एक जिला एक उत्पाद' पर कार्य किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जनपद के प्रमुख उद्योगों को बढ़ावा देकर उत्पादन और विपणन पर सरकार द्वारा काम किया जाएगा.
पहाड़ी क्षेत्रों पर लगाए जाएंगे उद्योग - चंदन राम दास
मंत्री चंदन राम ने कहा कि प्रदेश में जड़ी-बूटी उत्पादन की संभावनों को देखते हुए सरकार इस क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही है. सरकार का प्रयास है कि बड़े उद्योग पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगाएं ताकि यहां की जनता को रोजगार के संसाधन मिले. उन्होंने कहा कि जनपद में खड़िया आधारित उद्योग लगाने पर कार्य किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का उत्पादन होता है, इससे आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है. इसके लिए जनपद में महिलाओं को कई प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह को अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले उद्योगों का भ्रमण कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए. इस दौरान उन्होंने उत्पादों की ग्रेडिंग और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देने को भी कहा. इससे पूर्व जिलाधिकारी ने भी स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वंय सहायता समूह के कार्यो की सराहना की.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)