Bageshwar: बागेश्वर से विधायक चंदन राम दास हुए धामी कैबिनेट में शामिल, समर्थकों ने कुछ यूं मनाया जश्न
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर से विधायक चंदन राम दास को पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में शामिल किया गया है. जिसके बाद उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर से विधायक चंदन राम दास को पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्होंने आज धामी के साथ देहरादून के परेड ग्राउंड में मंत्रीपद की शपथ ली. जिसके बाद बागेश्वर में उनके समर्थकों ने खूब जश्न मनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर और आतिशबाजी कर इस खुशी का जश्न मनाया.
चंदन रामदास के समर्थकों ने बांटी मिठाई
चंदन राम दास आरक्षित सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. धामी के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद बागेश्वर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. ये सभी एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. ये सभी कार्यकर्ता बीजेपी जिला महामंत्री राजेंद्र परिहार के नेतृत्व में यहां पर इकट्ठा हुए थे. इस मौके पर राजेन्द्र परिहार ने कहा कि चंदन राम दास लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. बागेश्वर की जनता उनको लंबे समय से मंत्री पद देने की मांग कर रही थी.
समर्थकों ने जताई अपनी खुशी
बीजेपी जिला महामंत्री ने कहा कि आज उनको मंत्री पद मिलने से कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. उन्हें कैबिनेट में जगह मिलने पर बागेश्वर विधानसभा के साथ सभी पहाड़ी क्षेत्रों में विकास की बयार बहेगी. बागेश्वर विधायक यहां के लोकप्रिय नेताओं में आते हैं. उनकी लोकप्रियता केवल बागेश्वरी नहीं पूरे प्रदेश में है. उन्होंने बागेश्वर में लगातार विकास कार्य किए हैं कैबिनेट मंत्री पद मिलने पर विकास कार्यों में तेजी आएगी.
यह भी पढ़ें: