बागेश्वर: MLA चंदन राम दास ने नए खाद्यान्न गोदाम का किया शुभारंभ, लोगों को मिलेगी राहत
बागेश्वर जिले के काफलीगैर क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अब काफलीगैर राशन खाद्यान्न गोदाम से राशन मिलगा. अब उन्हें अल्मोड़ा जिले के ताकुला स्थित खाद्यान गोदाम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. विधायक चंदन राम दास ने नए खाद्यान्न गोदाम का शुभारंभ किया है.
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अब काफलीगैर राशन खाद्यान्न गोदाम से भी राशन प्राप्त होगा. विधायक चंदन राम दास ने नए खाद्यान्न गोदाम का शुभारंभ किया. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब तक इलाके के 12 गांवों के लोगों को अल्मोड़ा जिले के ताकुला से राशन दिया जाता था. बीते दिसंबर से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा था. विधायक चंदन राम दास ने कहा कि सरकार कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था भी कर रही है.
खाद्यान्न भवन का निर्माण किया गया है
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि काफलीगैर क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अब यहीं से राशन मिलगा. अब उन्हें अल्मोड़ा जिले के ताकुला स्थित खाद्यान गोदाम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में काफलीगैर की 12 सस्ता गल्ले की दुकानों को इससे संबद्ध किया गया है. इसमें 1637 कार्ड धारकों की 6989 यूनिट शामिल हैं. अगले चरण में बागेश्वर की 10 दुकानों को इससे जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि 60 लाख की कीमत से खाद्यान्न भवन का निर्माण किया गया है. इसकी राशन क्षमता 200 मीट्रिक टन है.
लोगों को मिलेगी राहत
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून में बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को दो माहीने का दस किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है. लाभार्थी इस योजना के तहत नजदीकी सस्ता गल्ले की दुकानों से राशन ले सकते हैं. नए खाद्यान्न गोदाम का शुभारंभ होने से काफलीगैर तहसील के लोगों को अब काफी राहत मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: