Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में शिक्षा विभाग ने नया सत्र शुरू तो करवा दिया पर अभी तक छात्र छात्राओं को किताबें नहीं मिल पाई हैं. स्कूलों में बिना किताबों के ही नया शैक्षिक सत्र शुरू कर दिया गया है. विभाग के मुताबिक अभी तक पूरी किताबें नहीं पहुंच पाईं हैं. कक्षा 6 से 8 तक 51 में से पहुंची 41 किताबें तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 75 में से केवल 3 पुस्तकें ही विभाग के पास पहुंची हैं.
बच्चों को अभी तक नहीं मिल पाईं किताबें
वैसे तो बागेश्वर में शैक्षिक सत्र शुरू होते ही बच्चों के बस्ते में नई किताबें पहुंच जानी चाहिए थीं. हैरानी की बात है कि नया सत्र शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है लेकिन बच्चे और उनके अभिभावक किताबों के आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अध्यापक पुरानी किताबों के सहारे ही बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं. हालत ये है कि स्कूलों में पुरानी किताबों के भरोसे काम हो रहा था. कहने के लिए तो सरकार और शिक्षा विभाग का भी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर है पर सवाल उठता है कि अगर बच्चों के पास किताबें इतना लेट पहुंचेगी तो उनका कितना नुकसान होगा.
शिक्षा विभाग ने दी ये सफाई