Bageshwar News: मंत्री चन्दन राम दास का दावा- केंद्र सरकार का आठ सालों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त
Uttarakhand News: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का आठ सालों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त रहा है.
![Bageshwar News: मंत्री चन्दन राम दास का दावा- केंद्र सरकार का आठ सालों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त Bageshwar News cabinet minister chandan ram das big claim of central government tenure ANN Bageshwar News: मंत्री चन्दन राम दास का दावा- केंद्र सरकार का आठ सालों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/3bd87234800d2e0106fcb0a73873bd50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar News: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इस मौके पर प्रदेश के समाज कल्याण, परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि केंद्र सरकार का आठ सालों का कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य किया गया. इस दौरान पूरे विश्व के 177 देशों में योग दिवस के रूप में मनाकर कीर्तिमान रचा गया है.
'49 करोड़ की योजनाएं मंजूर की गई'
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में गरीब कल्याण, किसान सम्मान, प्रधानमंत्री आवास, 45 करोड़ लोगों के जनधन खाते, उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक परिवार तक रसोई गैस और कोविड वेक्सीन का लाभ ग्रामीणों को पहुचाया गया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर में 50 बैड का एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंजूर किया गया है. जिसमें आधुनिक सुविधाएं सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रा साउंड, ईसीजी आदि की सुविधाएं मौजूद रहेगी. उन्होंने कहा कि 49 करोड़ की योजनाएं मंजूर की गई है.
जिसमे कठायतबाड़ा टू पेयजल योजना और सीवर लाइन का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि कौसानी भतड़िया, गिरेछिना-अमसरकोट मोटर मार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होकर उनमें कार्य प्रारंभ किया जा चुका है.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 24 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी की चुकी है. उन्होंने कहा कि देश में आठ सालों में अयोध्या में राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक कार्य हुआ है.
ये लोग रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकास कार्यो की बदौलत ही प्रदेश में दोबारा जीत दिलाकर जनता ने विश्वास जताया. हर घर नल हर घर जल के माध्यम से प्रत्येक परिवार को पेयजल मुहैया कराया गया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज ओली, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, गिरीश परिहार, मथुरा प्रसाद, आदर्श कठायत, हेमंत साह, पंकज टम्टा, शेर सिंह आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:-
Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)