Bageshwar News: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने गरीब कल्याण सम्मेलन का किया शुभारंभ, दोबारा शुरू हुई 'अटल आवास योजना'
Uttarakhand News: गरीब कल्याण सम्मेलन समारोह में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कैबिनेट मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत किया
Bageshwar News: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर हिमाचल प्रदेश के शिमला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि डाली. यह धनराशि किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त के रूप में डाली गई है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वर्चुअल संवाद भी किया.
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जिला मुख्यालय के विकासखंड बागेश्रवर में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन समारोह में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कैबिनेट मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की पोषण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और शहरी, मुद्रा योजना और प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 1 मई से 31 मई तक संचालित आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें अभियान के तहत थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी को
731 चालान कर 43,420 की धनराशि वसूली करने पर सम्मानित किया गया.
Uttarakhand: अपात्र राशन कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने राहत देते हुए किया बड़ा फैसला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दास ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहें लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गरीबों के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बचनबद्ध है. समाज के अंतिम छोर के गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने गरीबों को 3 सिलिंडर साल में नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है.
अटल आवास योजना दोबारा शुरू की गई
अटल आवास योजना जो पहले समाप्त कर दी गयी थी अब उसकी धनराशि बढाते हुए उसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. उद्योग लगाने के लिए पहले जो धनराशि 10 करोड़ दी जाती है उसे बढाकर 50 करोड़ कर दी गयी है साथ ही सब्सिडी में भी वृद्धि कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी पेंशन व मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है. दास ने कहा इस बार चारधाम यात्रा में 16 हजार वाहन लगायें गयें है, जिसमें 50 केएमओयू व 150 परिवहन विभाग की बसें लगायी गयी है. जागेश्वर, बागेश्वर व बैजनाथ को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जायेगा. समाज कल्याण मंत्री ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलाई व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सभी से तंबाकू, धूम्रपान त्यागने की अपील की. उन्होंने धूम्रपान निषेध हेतु जागरूकता पर बल दिया, और कहा कि धूम्रपान निषेध करना/रोकना शासन, प्रशासन के साथ ही हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है.