Bagehwar News: बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से रात दो बजे सरयू खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. भारी बारिश से कपकोट में स्थापित उपकेंद्र एएनएम सेंटर रात बारिश से पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वही असों फाल्दा में सड़क भी आपदा में बह गई. बारिश से क्षेत्र में नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया है, जिससे जानकारी जुटाने में दिक्कत आ रही है. जिला प्रशासन आपदा में हुए नुकसान की जानकारी जुटा रहा है. बारिश से भारी नुकसान होने पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार आदि ने देर रात आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा लिया. इसी के साथ जायजा लेने गए विधायक सड़क पर फंस गए. 


कपकोट में बारिश के बाद मची तबाही 




कपकोट में मंगलवार की रात हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. नगर क्षेत्र से ग्रामीण इलाकों तक कई जगह से नुकसान की खबरें आ रही है. क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया रात से नुकसान का जायजा लेने में जुटे हुए हैं और खुद वहां फंस गए. विधायक गढ़िया ने बताया कि कपकोट के पनौरा और असों क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. सरयू नदी के उफान पर आनी नदी से लगे क्षेत्र में भी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग कई जगह पर मलबा आने से बंद है. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य दर्जनों सड़कों के भी बंद होने की सूचना मिल रही है. जगह-जगह मलबा गिरने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.


क्षेत्र में सब हुआ तहस-नहस
क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली की लाइन को भी नुकसान हुआ है. वहीं कुछ लोगों के आवासीय घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि वह अभी फिलहाल नुकसान का जायजा ले रहे हैं. जिसके बाद वास्तविक स्थिति का और नुकसान का पता चल सकेगा. इधर निरीक्षण में साथ गए सभासद तनुज तिरुवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पत्थर लगने से विधायक को भी हल्की चोट लगी है. हालांकि चोट गंभीर नहीं है. साथ ही अशो एएनम सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. अशो फ़ालदा सड़क बह गई है. जगह जगह हुई भारी तबाही का जायजा भी लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार करीब 2 दर्जन से अधिक अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं.


पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा
उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि मंगलवार से बुधवार सुबह तक यहां पर 212 एमएम बारिश हो चुकी है, और बागेश्वर को लिंक करने वाला पुल भी बंद हो गया है. हमने दोनों ओर से जेसीबी यहां लगा दी है बागेश्वर की तरफ भी और कपकोट की तरफ भी. जल्द ही इस रोड़ को खोल दिया जाएगा, इसके अलावा गांवों के अन्य संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी नुकसान होने की सूचना आई है, उसमें हमारी राजस्व की टीमें नुकसान का आकलन करने के लिए उन क्षेत्रों में जा रही हैं, जो मुआवजे के लिए पात्र होंगे उन्हें शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:-


Nainital High Court: जस्टिस विपिन सांघी ने नैनीताल हाईकोर्ट के 12वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ


Ram Nagar Crime News: पत्नी पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामले का खुलासा