Bageshwar Youth Died During Hunting: बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में एक दर्दनाक घटना हुई है. जंगल में शिकार करने गए शिकारी खुद फंदे में फंस गए. इस दौरान गोली लगने से एक शिकारी की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के चाचा ने कांडा थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए साथी दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की गहन जांच जारी है.
एक शिकारी का मिला शव
सीओ ने बताया ये पूरी घटना कांडा थाना अंर्तगत भद्रकाली कपूरी जंगल में नदी किनारे की है. जहां जंगली सुअर का शिकार करने निकले 3 शिकारियों में से एक शिकारी का शव मौके से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके सीने और चेहरे पर गोली के छर्रों के निशान पाए गए हैं. फिलहाल कांडा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अचानक चल गई गोली
सीओ ने बताया कि कांडा क्षेत्र के जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने गए युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. उसके साथ गए दो युवक पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहे हैं. उनका कहना है कि अचानक बंदूक से गोली चली, जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बंदूक कब्जे में ले ली है. पुलिस को जांच में पता चला है कि लाइसेंसी बंदूक गांव के किसी अन्य व्यक्ति की बताई जा रही है. लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच
मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोग गांव के एक व्यक्ति की लाइसेंसी बंदूक लेकर जंगल में शिकार करने गए थे. संदिग्ध हालात में बंदूक से चली गोली रवींद्र सिंह नाम के शख्स को को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली कैसे चली, किसने चलाई अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, सीओ ने बाताया इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अन्य किसी व्यक्ति का नाम जांच के दौरान सामने आता है तो पुलिस की तरफ से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: