Uttarakhand: पिंडारी ग्लेशियर के पास गाइड के साथ 13 विदेशी ट्रैकर्स का दल फंसा, राहत टीम रवाना
Pindari Glacier Tracking : डीएम ने बताया कि किसी बड़ी अनहोनी को देखते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य के एक-एक हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ के लिए बात कर ली गई है. एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को रवाना किया गया है.

Bageshwar News: बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के पिंडारी ग्लेशियर (Pindari Glacier) में हो रही बर्फबारी (Snowfall) में विदेशी ट्रैकरों (Foreign Trekkers) के दल का सामान दबने की सूचना है. हालांकि, ट्रैकर और गाइड सुरक्षित बताए जा रहे हैं. सूचना प्राप्त होने पर तहसील प्रशासन अलर्ट हो गया है. राहत सामग्री लेकर टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है.
तीन अप्रैल को गए थे ट्रैकर
इस महीने की शुरुआत में विदेशी ट्रैकरों का 13 सदस्यीय दल एक भारतीय गाइड के साथ पिंडारी ग्लेशियर को गया. तीन अप्रैल को वन विभाग की अंतिम चेक पोस्ट जैंकुनी में पंजीकरण कराने के बाद यह दल पिंडारी की ओर रवाना हुआ.
एवलांच में दब गया सामान
रेंजर शंकर दत्त पांडेय ने फोन पर बताया कि दल का पिंडारी ग्लेशियर के शीर्ष में ट्रेल पास दर्रे को पार करते हुए मुनस्यारी जाने का प्लान था. बीते दिन ग्लेशियर पर भारी बर्फबारी होने से एवलांच में दल का राशन समेत अन्य जरूरी सामान दबने की जानकारी मिली है.
एसडीएम ने दी यह जानकारी
एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने बताया की शुक्रवार की सुबह ट्रैकरों के सुरक्षित होने की सूचना मिली हैं. वो सभी पिंडारी में बाबाजी की कुटिया के पास सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. इसके लिए टीम रवाना की जा चुकी है.
ग्लेशियर की ओर रवाना हुई टीम
एसडीआरएफ के पांच जवान, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम राहत सामग्री लेकर ग्लेशियर की ओर रवाना कर दी गई है. इस टीम के जल्द ही ट्रैकरों तक पहुंच जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, दूसरी तैयारियां भी की जा रही है, ताकि ट्रैकरों को जल्द से जल्द निकाला जा सके.
डीएम ने क्या कहा जानें
इधर, बागेश्वर के डीएम ने बताया कि किसी बड़ी अनहोनी को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल रूप से केंद्र और राज्य के एक—एक हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम के लिए बात कर ली गई है. अभी एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है. आगे के हालात को देखते हुए हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम को भी वहां पर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : Kedarnath Yatra 2023: शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार अपने धाम रवाना, भक्तों की उमड़ी भीड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

