Bageshwar News: नशे का कारोबार करने वालों की खैर नहीं, एसपी ने लिया सख्त एक्शन, अब तक 2 गिरफ्तार
बागेश्वर (Bageshwar) में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिले में पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. सोमवार को पुलिस (UP Police) ने एक आरोपी को एक लाख अस्सी हजार मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
UP News: बागेश्वर (Bageshwar) जनपद में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबारी हर किसी के लिए परेशानी बने हुए हैं. बेहद परेशान करने वाली बात तो यह है कि इस कारोबार में अधिकतर छोटी उम्र का युवा नजर आ रहा हैं. जो आने वाली पीढ़ी के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. नशे के सौदागरों पर लगातार दबिश देते हुए बागेश्वर पुलिस ने एक आरोपी को एक लाख अस्सी हजार मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
एसपी ने दिया निर्देश
गौरतलब है कि बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने और नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर कई निर्देश दिया गया है. जिसमें अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है. इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है. साथ ही नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 18.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
Baghpat News: युवती के आत्महत्या पर तहसील में हुआ हंगामा, पुलिस और लोगों के बीच हुई नोंकझोंक
2 गिरफ्तार
कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक शिव राज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में SOG टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कोतवाली में शान्ति व्यवस्था और अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बिलौना तुनेरा गधेरा से 2 व्यक्ति सुरेश सिंह और ब्रजेश खेतवालसे पूछताछ किये जाने पर दोनों के कब्जे से 18.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में मामला दर्ज किया गया. अब अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.
2022 में पांच मामलों में हुई गिरफ्तारी
2022 में अब तक पांच घटनाओं में कुल 85.90 ग्राम स्मैक पकड़ने में पुलिस सफल रही है. हालाांकि अब भी क्षेत्र में नशेड़ियों के द्वारा चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं अब क्षेत्र में चंद रुपयों के कारण युवा लूट करते नजर रहे हैं. क्षेत्र में पिछले दो वर्षों के आकड़े देखे जाये तो क्षेत्र में हुई चोरी, लूटपाट सहित वारदातों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के आरोपी थे.
ये भी पढ़ें-