Bageshwar Pulse Polio Campaign: बागेश्वर में पल्स पोलियो अभियान शुरू, अब तक 15 हजार बच्चों को पिलाई गई ड्रॉप, ये है लक्ष्य
Bageshwar Pulse Polio Campaign: बागेश्वर में पोलियो खुराक पिलाने के अभियान की सफलता के लिए 383 केंद्र बनाए गए हैं. इस मौके पर सीएमओ ने जनता से छोटे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की है.
Pulse Polio Campaign in Bageshwar: उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar) जिले में 21 हजार 3 सौ 35 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत जिले में 383 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए 1,215 कर्मचारियों की टीम गठित की गई है. इसी कड़ी में रविवार को यानी आज पल्स पोलियो अभियान चलाया गया. जिले में आज 15 हजार से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई है. कल से कुछ दिनों तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी, ताकि कोई बच्चा छूट न पाए.
पोलियो अभियान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया था, जो समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. आज के अभियान के बाद अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप की खुराक पिलाएंगे. आज पोलियो की खुराक लेने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए आभार व्यक्त किया है.
सीएमओ ने की बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील
पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले में पोलियो खुराक पिलाने के अभियान की सफलता के लिए 383 केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने जनता से भी छोटे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की, ताकि ये रोग दुनिया से खत्म हो सके. उन्होंने बताया कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को अभियान में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-