Bageshwar News: बागेश्वर जिले में लगातार भारी बारिश का कहर लगातार लोगों को परेशान कर रहा है. बारिश की वजह से जिले में अभी भी 10000 से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है. वहीं कल देर रात गांजलि, हिरमोलि क्षेत्र में भारी तूफान आने से हजारों की संख्या में पेड़ टूट गए. इसके साथ ही विद्युत लाइन भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और स्कूली बच्चों का रास्ता भी पूर्ण रूप से टूट चुका है.


देर रात आधे घंटे के तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. गांजली हिरमोली में आए तूफान से हजारों की तादात में पेड़ टूट गए, गनीमत यह रही कि तूफान जंगल की तरफ आया. जिस वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं पेड़ों के टूटने से विद्युत लाइन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ और कई पोलो के टूटने से विद्युत लाइन भी टूट गई और साथ-साथ में स्कूल के रास्ते भी टूट गए. ग्राम प्रधान गांजलि ने बताया की कल देर शाम से लगातार भारी बारिश हो रही थी जिस कारण तेज हवा भी चलने लगी. वहीं देर रात अचानक तेज तूफान आया जिससे जंगल के हजारों पेड़ एक साथ टूट गए और साथ ही साथ विधुत लाइन को भी नुकसान पहुंचाते हुए भारी नुकसान हो गया.


प्रधान ने कहा कि कल से अभी तक उनके क्षेत्र में बिजली भी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर यह तूफान दिन में आया होता तो जान माल का भी काफी नुकसान हो सकता था. गांव के सैकड़ों ग्रामीण जंगल में अपने मवेशियों को चुगाने के लिए ले जाते हैं. गनीमत रही कि हादसा देर रात होने से पेड़ों, विद्युत लाइन और रास्तों को ही नुकसान हुआ है. विद्युत लाइन को नुकसान होने से उनके क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. आपदा विभाग को उनके द्वारा जानकारी दे दी गई है. वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया की आपदा की जानकारी मिली है, किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. यह हादसा देर रात का है, टीम भेजी गई हैं. उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.


Uttarakhand News: उत्त्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर खाई में जा गिरी गाड़ी, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत