बागेश्वर: चार दिन से लापता बेटे को ढूंढने की लगाई गुहार, जहाज डूबने के बाद से नहीं मिली खोज-खबर
बागेश्वर के निर्मल बिष्ट पिछले चार दिनों से लापता है. उनका परिवार शासन-प्रसाशन से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगा रहा है. चार दिन पहले पांच जून को उनका जहाज पर्शिया की खाड़ी में डूब गया था.
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में बेबस परिवार ने चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर चार दिन से लापता बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है. ईरान की एक प्राइवेट शिप कंपनी में नौकरी करने वाले बागेश्वर निवासी युवक के लापता होने से परिवार परेशान है. युवक के परिजनों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से जल्द उनके बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है. स्थानीय सांसद अजय टम्टा व विधायक ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मदद में सहयोग की मांग की है.
5 जून को जहाज डूबने की मिली थी खबर
5 जून 2020 को ईरान के जनरल कारगो शिप के डूबने की खबर से बागेश्वर निवासी 28 वर्षीय निर्मल बिष्ट का परिवार बेहद दुखी है. निर्मल बिष्ट के पिता प्रकाश सिंह के मुताबिक, 5 जून की शाम उनके बेटे के दोस्त का फोन आया था. उसने बताया कि निर्मल का जहाज चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर समुद्र में डूब गया है. जहाज में 7 लोग सवार थे, उसमें से जो लोग बच गए हैं. उन्होंने अपने साथ निर्मल के होने की बात भी बताई है.
पिता ने लगाई मदद की गुहार
निर्मल के पिता ने बताया कि उनके बेटे की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं, घर पर अपने पोते के लापता होने की खबर से दादी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार और भारत सरकार से जल्द उनके बेटे को खोजने की मांग की है.
जहाज में सवार थे नौ लोग
गौरतलब है कि पांच जून ईरान का जनरल कारगो शिप उत्तरी र्पिशया की खाड़ी में जाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे वो समुद्र में डूब गया. बताया जा रहा है कि जहाज इरानियन बंदरगाह से कुवैत को जा रहा था. दुर्घटना के वक्त जहाज में नौ लोग सवार थे, इनमें से चार को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि पांच की खोजबीन की जा रही है. इन पांच लोगों में निर्मल भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
देहरादून: कैम्पटी फॉल जाने के लिए पर्यटकों को करना होगा थोड़ा इंतजार, ये है बड़ी वजह