Bageshwar News: वनों को आग से बचाने के लिए उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मास्टर कंट्रोल रूम (Master Control Room) स्थापित कर दिया गया है. अब आग लगने पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. इसमें आग लगने की घटना (Forest Fire) से लेकर आग बुझाने तक की जानकारी मिल सकेगी. बागेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी का कहना है कि जिले में वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग (Forest department) सतर्क है. इसके लिए एक मास्टर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. प्रभागीय वनाधिकारी से लेकर रेंजर तक वनों पर नजर बनाए हुए हैं. ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर फायर वाचरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.
जारी किए गए ये नंबर
5 फरवरी से लेकर 15 जून तक आग लगने का सीजन का होता है लेकिन अप्रैल और मई में जंगल सबसे अधिक धधकते हैं. वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग ने 29 क्रू-सेंटर पहले ही बनाए हैं. अब 05963-220249 और मास्टर कंट्रोल रूम का नंबर 9557881705 जारी कर दिया है. इन नंबरों पर आग लगने से लेकर आग से हुए नुकसान, आग बुझाई गई या नहीं इसकी जानकारी मिल सकेगी. प्रभागीय वनाधिकारी से लेकर जिले के 6 रेंज के रेंजर कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे.
आग लगाने वालों को पकड़ा गया
वन विभाग के अधिकारी सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर रवाना होंगे. बीते दिनों वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान खबडोली के जंगल में आग लगाने वाले दो नेपाली श्रमिकों को रंगे हाथों पकड़ा. वन कर्मियों ने तत्काल आग बुझा दी और दोनों आरोपियों को हिरासत लेकर उनसे 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला. प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि जंगल जलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
Uttar Pradesh: अखिलेश यादव से शिवपाल की नाराजगी की क्या हो सकती हैं असल वजह, जानिए