Uttarayani Mela Dangal: उत्तराखंड के बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में इस बार पहली बार कुश्ती का दंगल होगा. इस दंगल में यूपी, पंजाब, हरियाणा, नेपाल व राजस्थान के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे. बाबा बागनाथ की नगरी में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला इस साल नए रंग में दिखेगा. इस बार सबसे खास कुश्ती का दंगल होगा और इसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. इस बार उत्तरायणी पर्व 10 दिनों तक जारी रहेगा, जिसके लिए नगर पालिका द्वारा प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री दास का आना भी लगभग तय माना जा रहा है.
नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश खेतवाल की पूरी टीम ने अन्य अतिथियों को भी मेले में आने के लिए आमंत्रण भेजा है. इधर मेले के दौरान मनोरंजन के लिए बुलाई जा रही सांस्कृतिक कलाकारों तथा खेल प्रतियोगिता का पोस्टर जारी कर दिया है. जिसमें विशाल झांकियों के साथ मेले का शुभारंभ होगा और 14 जनवरी को भव्य आरती के साथ पूरी रात नंद किशोर पांडे की टीम भजन संध्या का आयोजन करेगी. वहीं 15 जनवरी को दिन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शाम को जस्सी गिल व बब्बल राय के नाम रहेगी. इसके अलावा 16 जनवरी को दिन में आरजे काव्य की उपस्थिति रहेगी, जबकि रात में मीना राणा अपनी गायकी से लोगों को आंदनादित करेंगी.
माया उपाध्याय की टीम बिखेरेगी अपने सुरों का जलवा
वहीं 17 जनवरी को दिन में मेहंदी प्रतियोगिता के साथ स्कूली बच्चों के कार्यक्रम होंगे और रात में जय बाबा लोक कला बागेश्वर मंच की ओर से रमेश बाबू गोस्वामी के नाम रहेगी. इधर 18 जनवरी के दिन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले के साथ स्थानीय कलाकारों की धूम रहेगी और रात में लोकवाणी एसोसिएशन हल्द्वानी के कलाकार माया उपाध्याय की टीम अपने सुरों का जलवा बिखेरेगी. इसके साथ ही 19 जनवरी को दिन में कबड्डी प्रतियोगिता उसी रात नैन नाथ रावल की टीम अपने गीत भागनोल से समा बढ़ाएंगे. 20 जनवरी को गोला फेंक प्रतियोगिता शाम को अखिल भारतीय काव्य सम्मेलन आयोजित होंगे.
लोक गायक कमलजीत ढकरियाल का भी है कार्यक्रम
इसके साथ ही 21 जनवरी को दिन में विशाल कुश्ती का दंगल होगा, जिसमें यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व नेपाल के पहलवान अपना दम दिखाएंगे. इसके बाद रात में मंच पर विभिन्न दलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इधर 22 जनवरी को दिन में कुश्ती दंगल का फाइनल मुकाबला व झोड़ा-चाचरी प्रतियोगिता होगी तो रात में लोक गायक कमलजीत ढकरियाल की टीम पूरी रात लोगों को अपने गीतों से आनंदित करेगी. मेले की 23 जनवरी को विधिवत समापन की घोषणा की जाएगी.