Uttarayani Fair Bageshwar: माघ महीने के शुरू होने के बाद से बागेश्वर (Bageshwar) जिले में उत्तरायणी मेला (Uttarayani Mela) मनाया जा रहा है. यह मेला 24 जनवरी तक चलेगा. उत्तरायणी मेले के दौरान जनता अपनी जरूरतमंद सामानों की खरीदारी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुफ्त उठा रही है. कोरोना की वजह से दो साल तक उत्तरायणी का आयोजन नहीं हो सका था. श्रद्धालुओं ने शिव की आराधना के बाद मेले का आनंद उठाया. मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल है. बता दें कि उत्तरायणी मेले में पहली बार कुश्ती (Wrestling) दंगल का आयोजन हुआ जिसमें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.


शनिवार को 11 मैच खेले गए जिसमें 22 पहलवानों ने प्रतिभाग किया. पहली कुश्ती पहलवान संदीप हरियाणा और भगत काशीपुर के बीच हुई, जिसमें भगत काशीपुर को जीत हासिल हुई. इसी तरह दूसरा कुश्ती मैच राजस्थान के कालू पहलवान और गोरखपुर के अंकित पहलवान, देहरादून के पहलवान राजू थापा और पंजाब के  पहलवान अशोक के बीच हुई. इसके अलावा दिल्ली के मोहित और राजस्थान के ज्वाला सिंह के बीच भी फाइट देखने को मिली. हरियाणा के पहलवान राहुल और पंजाब के पहलवान भगत के बीच भी कुश्ती मुकाबले हुए. 


इन दो पहलवानों ने जीत लिया सबका दिल
कुश्ती मुकाबले में उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा और पहलवान भगत ने सबका दिल जीत लिया. जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन अपने आप में अनूठी पहल है. यहां के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा के तौर पर है, जो इस विधा में आगे बढ़ना चाहते हैं, वे इन खेलों से सीख लें. 'खेलेगा इंडिया, तभी बढ़ेगा इंडिया' वाक्य असल मायने में ऐसे खेलों के आयोजन से सार्थक हो रहा है.


ये भी पढ़ें -


UP: यूपी में माफिया राज पर योगी सरकार का एक्शन! 6 साल में 466 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई