Dhirendra Krishna Shastri: मशहूर कथा वाचक व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरठ में 25 मार्च से हनुमंत कथा करेंगे. यह कथा 25 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी. इस संबंध में बताया गया है कि कथा का आयोजन मेरठ के जाग्रति विहार एक्सटेंशन में किया जा रहा है जिसमें लाखों भक्त कथा शामिल होने के लिए पहुंचे. मेरठ में हनुमंत कथा का आयोजन सनातन समिति मेरठ की तरफ से किया जा रहा है. इस कथा को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. जिले वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
इस आयोजन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 25 मार्च को मेरठ आएंगे. धीरेंद्र शास्त्री मेरठ में हनुमंत कथा सुनाने के लिए आ रहे हैं. उनकी इस कथा का आयोजन जागृति विहार एक्सटेंशन में किया जाना है. कथा की तैयारियां तेज हो गई हैं. एसएसपी विपिन ताडा पुलिस और यातायात पुलिस अफसरों के साथ रविवार शाम तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कथा के मुख्य आयोजक नीरज मित्तल एवं पदाधिकारियों से बातचीत की.
29 मार्च तक चलेगी हनुमंत कथा
मेरठ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री 25 मार्च से 29 मार्च तक हनुमंत कथा सुनाएंगे. आयोजन को लेकर कथा के मुख्य आयोजक नीरज मित्तल ने बताया 25 मार्च को पंडित धीरेंद्र शास्त्री मेरठ पहुंचेंगे, यह कथा 25 मार्च से ही शुरू होगी जो 29 मार्च तक चलेगी. फिलहाल कथा का प्रस्तावित समय दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक है. रविवार शाम एसएसपी विपिन ताड़ा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी कथा स्थल पर चल रही तैयारियों का जानकारी ली. एसएसपी ने कथा आयोजन समिति के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया, साथ ही सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए. आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चाओं मे रहते हैं.
ये भी पढ़ें: ओपी राजभर ने बीजेपी पर बढ़ाया और दबाव! बिहार के बाद अब इस राज्य में भी पसार रहे पांव