(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: पत्नी के फोन में गाना सुनना पति को पड़ा महंगा, गुस्साई बीवी ने आंख में घोंप दी कैंची
Baghpat News: घायल अंकित अपने परिवार के लोगों के साथ सीएचसी, बड़ौत पर उपचार के लिए पहुंचा. उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया. पीड़ित ने कोतवाली में जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
UP News: बागपत में एक युवक को अपनी पत्नी के मोबाइल फोन में यूट्यूब से गाने सुनना इतना महंगा पड़ा गया कि गुस्साईं पत्नी ने पति के हाथ में मोबाइल देखकर उसकी दाईं आंख में कैंची घोंप दी. जिसके बाद उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पत्नी घर छोड़ फरार हो गई. युवक ने सीएचसी पर अपना उपचार कराया और आरोपी पत्नी के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.
यह पूरा मामला बड़ौत कोतवाली के बड़ौली रोड का है, युवक अंकित ने घर पर अपनी पत्नी का मोबाइल फोन उठा लिया और यू-ट्यूब पर गाने सुनने लगा. यह देखकर उसकी पत्नी इतनी आग बबूला हो गई कि उसने पति को खरीखोटी बात सुनाते हुए गाली-गलौज कर दी. यहीं नहीं आरोपी पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कमरे से कैंची उठा लाई और चारपाई पर गाने सुन रहे पति अंकित की दायी आंख में घोंप दी. जिसके बाद अंकित लहुलुहान होकर चारपाई से जमीन पर गिर गया और पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई.
वहीं घायल अंकित अपने परिवार के लोगों के साथ सीएचसी, बड़ौत पर उपचार के लिए पहुंचा. उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया. उधर पीड़ित ने कोतवाली में पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद रहता है.
घायल अंकित ने बताया कि मेरी पत्नी ने मेरी आंख पर कैची मार दी, मोबाइल फोन के ऊपर झगड़ा हुआ था. मेरे पास पत्नी का मोबाइल फोन था और मैंने यू-ट्यूब पर गाने सुनने के लिये फोन लिया था, फिर उसने मोबाइल फोन छिपा कर रख लिया और कैंची घोप दी. सीओ सवि रत्न गौतम ने मीडिया बातचीत में बताया कि आज थाना बड़ौत के आवास विकास कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कारणों से विवाद हो गया था. जिसमें पत्नी द्वारा पति की आंख के ऊपर कैची से वार किया गया. इस संबंध मे पति की और से तहरीर प्राप्त हो गई है, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.