UP News: बागपत (Baghpat) के बड़ौत क्षेत्र में आज तड़के गौ-तस्करों (Cow Smuggler) और पुलिस का आमना-सामना हो गया. गौ-तस्करों ने अपनी कार से पुलिस की प्राइवेट कार इनोवा में टक्कर मारते हुए फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने गौ-तस्करों को चारों ओर से घेर लिया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 25 हजार रुपए का इनामी गौ-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि तीन तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से कार, तमंचा और गाय बरामद की है.


पुलिस को गौ-तस्करों के बारे में मिली थी यह जानकारी

आज सुबह बड़ौत कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गौ-तस्कर औसिक्का और शिकोहपुर के आसपास क्षेत्र में गोकशी करने वाले हैं जिसके बाद इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा पुलिस टीम को लेकर औसिक्का नहर के पास पहुंचे. कुछ ही देर में एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. गौ-तस्करों ने अपनी कार से पुलिस की इनोवा कार में टक्कर मारते हुए फायरिंग कर दी. जिससे गौ-तस्करों और पुलिस की कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में आगे बैठे दरोगा कृपेंद्र सिंह घायल हो गए. पुलिस ने गौ-तस्करों को चारों ओर घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग हो गई. पुलिस की गोली लगने से 25 हजार रुपए का इनामी नफीस घायल हो गया जबकि तीन गौ-तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने घायल गौ-तस्कर को सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके से गौ-तस्करों की कार, तमंचा, कारतूस और कटान करने वाले उपकरण के अलावा एक जिंदा गाय को बरामद किया है. पुलिस गिरफ्त में आए शातिर बदमाश पर छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 


Noida Viral Video: गार्ड से बदतमीजी करने वाली गालीबाज महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट


पुलिस घटना की दी पूरी जानकारी

सीओ बड़ौत युवराज सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली कि गौकश एक वाहन से गोकशी के लिए पशुओं को लेकर जा रहे हैं जिसे बड़ौत पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. तस्करों ने पुलिस की कार को टक्कर मारी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वे जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस पर उन लोगों ने फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गौकश नफीस के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सीएससी भेजा गया है. तीन बदमाश जंगल में भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: एमपी और राजस्थान के चुनाव की तैयारी में लगी सपा, नए प्लान पर हो रहा काम, अखिलेश यादव ने किया एलान