UP News: बागपत (Baghpat) कचहरी से एक गैंगस्टर (Gangster) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. बागपत कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस ने उसे तलाश करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. देर रात सूजरा नहर के पास गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में गैंगस्टर सचिन और एक सिपाही घायल हो गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.


आत्मसमर्पण करने कोर्ट पहुंचा और फिर हो गया फरार


दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे के रहने वाले सचिन के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. वह काफी समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था इसलिए कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस गैंगस्टर सचिन को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. वह मंगलवार को आत्मसमर्पण करने कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. आरोपी इतना शातिर था कि गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों को भी कुछ पता नहीं चल सका.


ऐसे पकड़ में आया गैंगस्टर सचिन


इसका पता चलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स को अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने मुख्य मार्गों सहित कई जगह कॉम्बिंग भी की गई. आरोपी के कस्बे में भी दबिश दी गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है. कोर्ट के पेशकार विकास विश्नोई की तहरीर पर कोर्ट मोहर्रिर अफजल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  देर रात सूजरा नहर के पास गैंगस्टर सचिन की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. सचिन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान सचिन और सिपाही मनोज घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया.


UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ


बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सचिन दोघट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके परिजन उसको कोर्ट में सरेंडर कराने लाए थे. लगभग 1.30 बजे वह कोर्ट से फरार हो गया. सूचना मिलते ही तलाशी शुरू की गई. रात लगभग 8 बजे बदमाश से मुठभेड़ हुई है. उसे पुलिस ने घायल अवस्था में अरेस्ट किया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत सामान्य है. उस पर लगभग आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें -


Sawan 2022: बाबा विश्वनाथ धाम में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, सुगम दर्शन का खर्च भी बढ़ा, जानिए वजह