Baghpat: जोर-जोर से रोने लगा बच्चा तो मां ने हाईवे पर फेंका, कार के कुचलने से डेढ़ साल के मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने बच्चे को हाइवे पर इसलिए पटक दिया क्योंकि वह बहुत रो रहा था. वहीं दूसरी तरफ से आती कार ने बच्चे को कुचल दिया.
UP News: बागपत (Baghpat) में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने बेटे को हाइवे पर दौड़ती कार के सामने फेंक दिया. कार के कुचलने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यह महिला शामली जनपद के लिलौन खेड़ी गांव की रहने वाली है. दरअसल, राजस्थान के खाटू श्याम की रहने वाली महिला सीता की शादी शामली जनपद के लिलौन खेड़ी गांव में प्रवीण के साथ हुई थी. सीता की एक बेटी और चार बेटों में से एक बेटे की कोरोना काल में मौत हो चुकी है जबकि चार के साथ वह अपनी ससुराल में रह रही थी. सीता आज सुबह दिल्ली से अपनी बेटी और डेढ़ साल के बेटे काला के साथ लिलौन खेड़ी जा रही थी.
मृत बच्चे के बहन ने बताई पूरी बात
वह बेटे काला को गोद में लेकर दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर बागपत नगर के केनरा बैंक के पास खड़ी थी. काला बहुत रो रहा था. सीता के प्रयास के बावजूद काला चुप नहीं हुआ तो उसने अचानक गुस्से में काला को हाइवे पर फेंक दिया. उसी दौरान हाइवे पर तेज गति से गुजर रही कार ने काला को कुचल दिया. यह देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई. लोग बच्चे को लेकर सीएचसी ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने काला को मृत घोषित कर दिया. हादसे की चश्मदीद बच्ची कोक्को ने रोते हुए कहा कि उसकी मां ने भाई को सड़क पर फेंका है. वह रो रहा था.
घटना के बाद कार चालक फरार
जानकारी होने के बाद बागपत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बागपत पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में महिला सीता अर्द्धविक्षिप्त नजर आ रही है. कार चालक के खिलाफ सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चालक कार लेकर फरार हो गया है.वहीं मामले में सीओ बागपत डीके शर्मा का कहना है कि बागपत कोतवाली में सुबह किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि जब वह घर के बाहर खड़े थे तो एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आई. छोटे बच्चे के अधिक रोने पर झुंझलाहट में उसे सड़क पर धक्का दे दिया. बच्चा तेज गति से आ रही कार से टकरा गया. बच्चे को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में उचित धाराओं में आरोप केस दर्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें -