Baghpat News: बागपत में सिरफिरे युवक ने एक परिवार को धमकाया, 'अपनी बेटी को मेरे पास नहीं भेजा तो...'
यूपी के बागपत में एक परिवार को मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने धमकी दी है कि अगर वे अपनी बेटी को उसके पास नहीं भेजते तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में एक सिरफिरे युवक ने कथित रूप से एक पति-पत्नी को सरेआम धमकी देकर कहा कि वह अपनी बेटी को उसके पास भेज दे नहीं तो वह सिर धड़ से अलग कर देगा. इस परिवार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि यह घटना 18 जुलाई की है. इससे पहले परिवार ने आरोप लगाया था कि वह नाबालिग (Minor Girl) को लेकर फरार हो गया था. हालांकि उनकी बेटी ने आरोपी के पक्ष में बयान दिया था. जबकि परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्हें मामले में सही से कार्रवाई नहीं की. दोनों अलग-अलग संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं.
जून में गायब हुई थी नाबालिग
बागपत के खेकड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार ने जून के शुरुआत में तहरीर दी थी उसकी लड़की गायब हो गई है. इस संबंध में केस दर्ज किया गया था लेकिन लड़की ने बताया था कि वह स्वेच्छा से लड़के के साथ गई थी. कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाने के बाद केस खत्म कर दिया गया था. वहीं अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी ने 23 अगस्त को उनकी नाबालिग बेटी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
पुलिस ने दी यह जानकारी
बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कोई सबूत सामने आने के बाद लड़के के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल लड़के से पूछताछ की जा रही है. अश्लील सामग्री जैसा कोई सबूत अभी पीड़ित पक्ष ने नहीं दिया है. आरोपी का मोबाइल फोन चेक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम रईस है जिसके साथ वह लड़की पहले गई थी और कोई दूसरा नाम प्रकाश में नहीं आया है. अभी तक जो बयान दिए गए हैं उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
UP Politics: यूपी निगम चुनाव में किसे टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आया बड़ा बयान