Baghpat News: बागपत में पुरानी रंजिश में ग्रामीणों ने बरसाई्ं ताबड़तोड़ गोलियां, युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत में पुरानी रंजिश में ग्रामीणों ने युवक पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. वह युवक अपने भाई और दोस्त के साथ डाक कांवड़ देखकर लौट रहा था.
UP News: बागपत (Baghpat) में डाक कांवड़ (Dak Kanwar) देखकर घर लौट रहे तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी गई. इस घटना में शुभम नाम के युवक की मौत हो गई जबकि उसके भाई और साथी ने भागकर अपनी जान बचाई. यह घटना जिले के मौजिजाबाद नांगल गांव की है. पुरानी रंजिश (Old Enmity) में उन पर हमला हुआ था. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक शुभम को चार गोलियां लगी थीं. पुलिस ने मौके से कई कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. शुभम के भाई ने गांव के ही सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
सात हमलावरों ने घेरकर चलाई गोली
मौजिजाबाद नांगल गांव के रहने वाले शुभम और उसका भाई अजेंद्र गांव के ही युवक महावीर के साथ देर रात गांव के बाहर ही डाक कांवड़ देखने गए थे. तीनों जब कांवड़ देखकर वापस लौटने लगे तो लाठी डंडे और तमंचों से लैस होकर आए सात हमलावरों ने तीनों पर फायरिंग कर दी. एकाएक हुए हमले के बीच अजेंद्र और विनोद मौके से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले जबकि आरोपियों ने शुभम काे घेर लिया और तमंचों से गोलियां बरसा दीं. शुभम के सिर, पेट, सीने में चार गोलियां लगी हैं. शुभम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.
पीड़ित परिवार पर भी लगे हैं हमले के आरोप
शुभम के परिवार और गांव के लोग जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने 315 बोर के कई खोखे बरामद किए हैं और शुभम के शव को कब्जे में ले लिया. शुभम के बड़े भाई अजेंद्र ने गांव के ही अंकित, निकित, प्रदीप,अनुज, कल्याण, विकास, नेत्रपाल और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मौजिजाबाद नांगल के रहने वाले अनुज ने कुछ दिन पहले अपने साथ मारपीट करने का केस दर्ज कराया था जिसमें शुभम, अजेंद्र और उनके पिता राजपाल शास्त्री के अलावा दो अज्ञात हमलावरों को आरोपी बनाया गया था.
ये भी पढ़ें -
Lalitpur News: 'हर घर नल योजना' से ललितपुर के 560 गांवों को मिलेगा पानी, खर्च होंगे 1345 करोड़ रुपये