Baghpat Road Accident: बागपत के पाली गांव में पुलिस की गाड़ी ने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों और ग्रामीणों ने शव को डीएम के आवास के बाहर रखकर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियो ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मुआवजा दिए जाने का आश्वासन देकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.


परिजनों ने किया हंगामा
बागपत कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रामनिवास पुत्र रामशरण गांव के बाहर सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया और रामनिवास के शव को वहां से उठाकर डीएम आवास के बाहर रख दिया. नाराज लोगों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. प्रशासन के अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 


चालक के खिलाफ हो कार्रवाई
मृतक के भतीजे प्रदीप ने बताया कि दिल्ली की तरफ से पुलिस की जीप आई और टक्कर मार दी. गिरते ही उनकी मौत हो गई. गाड़ी में दो तीन लोग थे. 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और राहत राशि देने की बात कही है. हमारी मांग है चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया जाए और सहायता राशि ज्यादा से ज्यादा मिले.


की जाएगी कार्रवाई
बागपत के जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि परिवार काफी गरीब है. दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा. इन लोगो ने एप्लिकेशन दी है. पुलिस कर्मियों की लापरवाही है, उसके आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


अखिलेश यादव का दावा- यूपी में बनेगी 'सपा-महान दल' की सरकार, केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज


यूपी: AAP का जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच की मां