UP News: बागपत-मेरठ हाईवे (Baghpat-Meerut Highway) पर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक पर सवार एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया. हादसे में सभी की मौत हो गई. मरने वालों में गर्भवती महिला उसका पति और तीन बच्चियां शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकला टोल के पास हुआ है. डौला गांव के रहने वाला 35 वर्षीय फतेह पुत्र लियाकत मेरठ से अपने गांव डोला आ रहा था. बाइक पर उसकी 30 वर्षीय पत्नी तब्बसुम, 8 वर्षीय बेटी इलमा, 6 वर्षीय बेटी इकरा, पांच वर्षीय माहिरा भी बैठे हुए थे. पत्नी तब्बसुम गर्भवती थी.
मौके पर हुई मौत
जब बाइक मवीकला टोल के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पांचों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कैंटर चालक भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने चालक का पीछा करके उसको गिरफ्तार कर लिया. सूचना पर डौला गांव से उनके परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. जो भी मौके पर मौजूद था, उसी की आंखें नम थी. फतेह के घर में अब केवल उसकी सबसे बड़ी बेटी फरहा (उम्र 10 वर्ष) ही रह गई है.
सीओ बागपत विजय चौधरी ने क्या कहा?
सीओ बागपत विजय चौधरी ने बताया कि आज थाना बालैनी क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई है. फतेह मोहम्मद निवासी डौला अपने परिवार के साथ मेरठ से अपनी बाइक से आ रहे थे. इनकी बाइक एक कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई है. मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है. कैंटर चालक जिसका नाम इरशाद है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.