Baghpat News: बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोले, 'जो कमल के साथ नहीं होगा लक्ष्मी जी उससे रूठ जाएगी'
UP Politics: बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर गिनाया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
UP News: बागपत के बड़ौत नगर में बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में बीजेपी सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने मंच से कमल के फूल को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा है कि कि लक्ष्मी जी का आसन कमल का फूल हैं, जिसकों घर मे लक्ष्मी चाहिए तो घरों में कमल रखना ही होगा और कमल का बटन तो दबाना ही पड़ेगा और जो कमल के साथ नही होगा लक्ष्मी जी उससे रूठ जाएगी.
बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर गिनाया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि लक्ष्मी जी का आसन कमल का फूल हैं, जिसकों घर मे लक्ष्मी चाहिए तो घरों में कमल रखना ही होगा और कमल का बटन तो दबाना ही पड़ेगा और जो कमल के साथ नही होगा लक्ष्मी जी उससे रूठ जाएगी.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि ये मैं नहीं कह रहा हूं, इस देश के शास्त्र कह रहे हैं. जिन्हें घरों में लक्ष्मी चाहिए तो उन्हें घरों में कमल का आसन देना ही होगा, उन्हें कमल फूल चाहिए. लक्ष्मी के लिए ना गाड़ी, चाहिए, कार चाहिए, ना ही साइकल चाहिए सिर्फ कमल का फूल चाहिए.
नॉनवेज को लेकर किया था ये दावा
इससे पहले बागपत से बीजेपी सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को शाकाहारी खाना खाने की सलाह दी थी. बीजेपी सांसद ने कहा था कि बच्चों को शाकाहारी भोजन खाना चाहिए, मांसाहारी भोजन से उन पर असर पड़ता है. कलेक्ट्रेट दफ्तर में आयोजित 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड के टॉपर छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बीजेपी सांसद ने दावा किया था कि एक ओर मुस्लिम बच्चे को नॉनवेज खिलाकर और दूसरे बच्चे को शुद्ध शाकाहारी भोजन खिलाकर देख लें, किसका माइंड ज्यादा शार्प यानी तेज मिलेगा.