UP News: बागपत के छपरौली कस्बे के 22 साल के युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी.घटना के बाद आरोपी सड़क के बीच में ही युवक के सीने में धंसा चाकू छोड़ भाग गए. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को मौके से हटा दिया. घटना की सूचना पर युवक के परिजनों ने लोगों के साथ हंगामा कर दिया. लोगों का गुस्सा छपरौली थाने के बाहर फूट पड़ा. 


लोगों ने पुलिस अधिकारियों का घेराव करते हुए लोगों ने शव को वापस लाने की मांग करते हुए थाने के गेट पर धरना शुरू कर दिया. जिसके बाद तीन घंटे तक हंगामा होते रहा.


ऐसे की हत्या
छपरौली कस्बे की धंधान पट्टी के रहने वाला 22 वर्षीय बेटा प्रशांत बाइक पर गुरुवार रात आठ बजे तिलवाड़ा रोड पर घूमने गया था. सड़क पर प्रशांत को पकड़कर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. बेखौफ आरोपी उसके सीने में धंसा चाकू छोड़कर भाग निकले. शव के पास एक और चाकू और धारदार हथियार के अलावा दो अलग-अलग चप्पल पड़ी हुई थी. प्रशांत की बाइक भी खून से सनी हुई थी, बाइक पर बैठे ही उस पर हमला किया गया. घटना की सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर मौके से हटा दिया.


Amroha News: अवैध संबंधों ने नाराज होकर बेटे ही ने की थी मां की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा


क्यों हुआ हंगामा?
घटना की जानकारी और शव का वीडियो और फोटो परिजनों तक पहुंचा तो वे रोते-बिलखते कस्बे के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस से शव के बारे में पूछा तो थाना पुलिस ने शव को उठाने की जानकारी दी, जिसके बाद हंगामा हो गया. गुस्साए  पुरुष और महिलाएं थाने पर पहुंची. वहां पुलिस अधीक्षक को बुलाने और शव को वापस लाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. एसपी नीरज कुमार जादौन थाने पर पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए एसपी का घेराव कर दिया और शव को वापस लाने की जिद पर अड़ गए.


थाने पर पुलिस अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोगों ने हंगामा करते हुए थाने पर धरना शुरू कर दिया. एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि प्रशांत की हत्या में दो को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया है. घटना की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें-


सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!