UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत के डीएवी इंटर कॉलेज किशनपुर बराल गांव के आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने सपा गठबंधन के अलावा बसपा और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. सपा को अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलवाने और मुजफ्फरनगर दंगे कराने का दोषी बताया. मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव और सचिन का कई बार नाम लिया. यह भी कहा कि चुनाव में गठबंधन को वोट देने वालों का मतलब होगा, मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए नौजवानों का अपमान. सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार तमंचों की फैक्ट्री लगवाती थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने ऐसी फैक्ट्रियों को बैन कर डिफेंस कॉरिडोर बनवाया, एयरपोर्ट बनवाया, जिससे प्रदेश के लोग देश दुनिया की यात्रा कर सके. 


संवाद कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और गठबंधन को वोट देने का मतलब मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव और सचिन के अलावा दूसरे नौजवानों का अपमान होगा. दोनों नौजवान अपनी बहन की रक्षा करने गए थे, लेकिन वहां दोनों की हत्या कर दी जाती है. मुजफ्फरनगर दंगे में 60 से ज्यादा हिंदू मारे गए थे और 15 सौ से ज्यादा हिंदुओं को जेल भेजा गया था. उस समय एक बार भी पीड़ित लोगों का हालचाल जानने के लिए कोई भी वहां नहीं गया. तब कहां चले गए थे ये गठबंधन के लोग. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में मारे गए राम भक्त और दंगों में मारे गए नौजवानों के खून से इनकी टोपी रंगी हुई है. वहीं गलती फिर दोहरा रहे हैं और जाटों के टिकट काटकर, उन्हीं लोगों को दिए जा रहे हैं जिन्होंने गौरव और सचिव की हत्या की थी. ये स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.


मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी में प्रतिस्पर्धा थी कि कौन कितने बड़े अपराधी को टिकट दे दे. बताओ, ये अपराधी जब सांसद और विधायक बनेंगे तो ये फूल की खेती नहीं बल्कि तमंचों की ही खेती करेंगे. इनका उपचार भी मेरे पास हैं और वह जेसीबी ओर बुलडोजर है. अपराधी आज गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहा है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में इतनी हिम्मत नहीं थी कि ऐसे माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे.


सीएम ने कहा कि आज माफिया और अपराधी नाक रगड़ते हैं. सपा सरकार दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को नहीं बनने दे रही थी, लेकिन बीजेपी ने इस हाईवे को बनवाने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कहते हैं कि भगवान कृष्ण सपने मेरे में आए थे, लेकिन कृष्ण भक्त हम हैं भगवान कृष्ण तो हमारे ही सपने में आएंगे. वहां तो कंस ही आएंगे, कंस भी इस बात के लिए तरस रहा होगा कि चलो मेरा भी कोई अवतार हो रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा अपनी सरकार में तमंचे की फैक्ट्री लगवाती थी जबकि हमने ऐसी फैक्ट्रियों को बैन कर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनवा रहे हैं ताकि तोप का गोला बन सके और हमारे जवान, बागपत के जवान पाकिस्तान की सीमा में घुसकर मूंग दलने का काम कर सके.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आगरा की फतेहाबाद सीट पर दिलचस्प है मुकाबला, सपा उम्मीदवार रुपाली दीक्षित ने कही ये बात


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता