Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां जिला अस्पताल परिसर में दो संविदा के कर्मचारियों ने डिप्टी सीएमओ और उनके पूरे परिवार की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. लेकिन सफाईकर्मी ने समय रहते उनकी साजिश का भंडाफोड़ हो गया नहीं तो कोई बड़ी वारदात हो सकती है. इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. 
 
इन दोनों आोरपियों ने जिला अस्पताल में काम करने वाले सफ़ाईकर्मी पर दबाव बनाया कि वो टीबी से ग्रस्त मरीज का सैम्पल (बलगम) और घातक रसायनिक पदार्थ डिप्टी सीएमओ एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह को खाने में मिलाकर दे दे. लेकिन, सफाई कर्मी ने इनकी जानकारी डिप्टी सीएमओ को दे दी. यही नहीं उसने दोनों आरोपियों की साजिश की मोबाइल रिकार्डिंग भी सौंप दी. 


डिप्टी सीएमओ के खिलाफ खतरनाक साजिश
डाक्टर यशवीर सिंह अपनी पत्नी डॉक्टर करुणा, दो बेटों के साथ सरकारी आवास में रहते हैं. सफाईकर्मी टिंकू ने उन्हें बताया कि जिला क्षय रोग कार्यालय में तैनात टीबी एवं एचआईवी संविदा कॉर्डिनेटर जब्बार खान और संविदा लैब टेक्नीशियन मुशीर अहमद ने उस पर दबाव बनाया कि वो उनके भोजन में एमडीआर ( मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट) टीवी के मरीज का बलगम व अन्य खतरनाक रसायन धोखे से मिला दे. इससे उनका परिवार खत्म हो जाएगा.


इस साजिश का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है. इस मामले में डॉक्टर यशवीर सिंह की तहरीर पर संविदाकर्मी जब्बार खान और मुशीर अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं सीएमओ तीरथ लाल का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. ये एक गहरी साजिश है. 


उधर, इस मामले में जो रिकॉडिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें आरोपी पिज्जा में टीबी के सैम्पल की चार चार बूंदे मिलाने की बात आपस में कर रहे है. यह रिकॉर्डिंग दोनों आरोपी और सफाईकर्मी के बीच बातचीत की है. इस मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है. दोनों आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है पुलिस उनकी तलाश की जा रही है.