बागपत: बागपत ब्लॉक में सुल्तानपुर हटाना गांव की ग्राम पंचायत सदस्य ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. ग्राम पंचायत सदस्य शिवानी 107 वोट से ग्राम पंचायत चुनाव जीत गई हैं, लेकिन चुनाव में लगे कर्मचारियों ने हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया. पता चलते ही लोग शिवानी के साथ ब्लाक पर पहुंचे और धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.


मामला सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. अधिकारी का कहना है कि यदि कोई गड़बड़ हुई है तो उसे सुधार लिया जाएगा और जीते हुए प्रत्याशी को ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा. गौरतलब है कि बागपत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 93 ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त रह गए थे, जिन्हें भरने के लिए प्रसाशन ने चुनाव करवाया.


पंचायत सदस्य प्रत्याशी शिवानी ने कहा कि मैं मेंबरी की कंडिडेट हूं और मैं 107 वोट से जीती हूं. इन्होंने मुझे हारा हुआ घोषित कर दिया. मेरा नाम बदल दिया. जो दूसरी प्रत्याशी थी उसके प्रमाण पत्र पर मेरा नाम लिख दिया और मेरे प्रमाण पत्र पर उसका नाम लिख दिया. निशान भी चेंज कर दिया गया. हमारे साथ नाइंसाफी हुई है.


चुनाव अधिकारी बृजभूषण सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य सुल्तानपुर हटाना में ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 10 और 13 के बारे में यह शिकायत मिल रही है कि जो प्रत्याशी जीता है उसका कहना है कि दूसरे को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया है जबकि जीता कोई और है तो रिकार्ड चेंज किया जा रहा है. प्रपत्र चेंज करने के बाद यदि एआरओ साहब से कोई गलती हुई है तो ये रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को देंगे और जो भी प्रत्याशी जीता है उसको प्रमाण पत्र दिलवाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Unlock Uttar Pradesh: यूपी में 21 जून से खुल जाएंगे मॉल और रेस्टोरेंट, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान