Former BJP MLA Roop Chaudhary Convicted: बागपत की अदालत ने बीजेपी के पूर्व विधायक रूप चौधरी को मारपीट मामले में दोषी मानते हुए तीन साल का कारावास की सजा दी है. 17 अगस्त 2001 को कांस्टेबल धर्मवीर और सूरजपाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. तत्कालीन विधायक पर पुलिसवालों की वर्दी फाड़ने का आरोप भी लगा. अदालत में पूर्व विधायक के खिलाफ आरोप साबित हुआ. दोनों कांस्टेबल गाजियाबाद की अलीपुर पुलिस चौकी से वाहनों की छतों पर बैठे यात्रियों को उतार रहे थे.


बीजेपी के पूर्व विधायक को तीन साल की सजा


Raj Babbar: राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, 1996 में दर्ज हुई थी FIR


आरोप के मुताबिक इसी दौरान रूप चौधरी ने दोनों पुलिसवालों के साथ मारपीट की और वर्दी भी फाड़ी. पुलिस ने आरोपित पूर्व विधायक के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. गवाहों और सबूतों के आधार पर अदालत ने तीन साल की सजा के साथ 85 सौ रुपए का अर्थदंड भी लगाया. विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार के अनुसार कोर्ट से पूर्व विधायक को मामले में जमानत भी मिल गई. 


UP: यूपी में 1989 से बंद पड़े 40 पैरा मेडिकल सेंटर्स फिर से होंगे शुरू, CM योगी ने दिए निर्देश