Baghpat Crime News: बागपत में पतंगबाजी को लेकर दो गुटों में गहराया विवाद, बीच-बचाव करने गए प्रधान हुए घायल
Baghpat Crime News: बावली गांव के प्रधान गौरव तोमर शुक्रवार देर शाम अमरपाल नाम के शख्स के घर पर बीमार व्यक्ति का पता लेने गए थे. इस दौरान वहां पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया.
Baghpat Crime News: यूपी (UP) के बागपत (Baghpat) के बड़ौत कोतवाली (Baraut Kotwal) क्षेत्र में शुक्रवार को देर शाम पतंगबाजी के विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे ग्राम प्रधान पर पांच युवकों ने हमला बोल दिया. साथा तमंचे से गोली मारकर घायल कर देने का आरोप लगा है. यही नहीं युवकों पर पुलिस पर भी हमला करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. पूरा मामला बावली गांव (Baoli Village) का है. पुलिस का कहना है कि ग्राम प्रधान दूसरे मोहल्ले में पतंग उड़ा रहे थे. वहां प्रधान का दूसरे पक्ष के युवकों के साथ झगड़ा हो गया. इस दौरान आरोपियों ने प्रधान के सिर में बोतल मार दी, जिससे प्रधान घायल हो गए.
दूसरी तरफ से बताया जा रहा है कि बावली गांव के प्रधान गौरव तोमर शुक्रवार देर शाम अमरपाल नाम के शख्स के घर पर बीमार व्यक्ति का पता लेने गए थे. इस दौरान वहां पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. प्रधान दोनों पक्षों का विवाद सुलझाने लगे तो चार-पांच युवकों ने उन पर हमला बोल दिया. साथ ही एक युवक ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया. गोली प्रधान के सिर और हाथ को छूती हुई निकल गई, जिससे वह घायल हो गए.
'पुलिस पर हमले की बात निराधार'
प्रधान का कहना है कि सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी हाथापाई कर दी, जिसमें उनकी वर्दी फट गई. दूसरी तरफ एएसपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि प्रधान गौरव तोमर का गांव में ही निखिल और विपिन से पतंग उड़ाने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें निखिल और विपिन ने प्रधान पर कांच की बोतल से हमला कर दिया, जिसमें प्रधान घायल हुए हैं. दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रधान का उपचार कराया जा रहा है. पुलिस पर हमले की बात निराधार है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: OBC नियुक्तियों पर फैसले के बाद सियासत शुरू, ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर ये बड़ा आरोप