Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बागपत(Bagpat) जिले के छपरौली(Chhaprauli) थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार को पुलिस दबिश के दौरान आरोपी की मां और दो बहनों का जहर खाने का मामला सामने आया है. पुलिस हालत बिगडने पर तीनों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीन मई को छपरौली गांव के एक ग्रामीण ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को लेकर गांव के ही प्रिन्स नामक युवक फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही है.


सूचना पर आरोपी के घर धमकी पुलिस


उन्होंने बताया कि मंगलवार पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी व लड़की गांव में ही घर पर हैं. इस सूचना पर मंगलवार की शाम करीब सात बजे पुलिस दबिश देने गई थी. जादौन ने बताया कि इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां अनुराधा एवं दो बहनों ने सल्फास व चूहे मारने वाली दवा खा ली. पुलिस ने इनको पहले पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया वहां से उन्हें मेरठ के सुभारती अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


मां बेटियों को था पुलिस हिरासत का डर


एसपी के अनुसार आरोपी युवक की मां एवं दो बहनों के जहर खाने के मामले का अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की मां और दोंनो बहनों को डर था कि आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस उनको हिरासत में ले सकती है. एसपी के अनुसार पुलिस दबिश के दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे. उन्होंने दावा कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी के परिजनों के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया.


यह भी पढ़े-


UP Politics: विधानसभा में सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव? चिट्ठी लिखकर की ये मांग


UP News: सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार- 'बीजेपी सरकार में लड़के हैं गलती कर देते हैं वाली सोच नहीं'