Baghpat News: बागपत (Baghpat) जनपद के सुन्हैड़ा (Sunhaida) गांव के रहने वाले नलकूप मिस्त्री की धारदार हथियार से दर्दनाक हत्या कर दी गई और शव को काठा-बंदपुर (Katha-Bandpur) संपर्क मार्ग पर फेंक दिया. लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए नलकूप मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि नलकूप का मोटर सही न होने और रुपयों के लेनदेन को लेकर नलकूप मालिक ने ही अपने साथी के साथ मिलकर मिस्त्री की हत्या कर दी थी.
क्या है पूरा मामला?
बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा का रहने वाला अभिषेक 17 मई की शाम सुन्हैड़ा गांव के नलकूप मिस्त्री अमरपाल को अपना नलकूप ठीक कराने के लिए अपने साथ ले गया था, लेकिन उसके बाद अमरपाल घर पर वापस नहीं लौटा. शक होने पर पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मिस्त्री अमरपाल की हत्या करना कबूल कर लिया. अभिषेक ने बताया कि उसका नलकूप के सबमर्सिबल की मोटर तीन चार दिन पहले खराब हो गई थी. उसने अमरपाल से मोटर को ठीक कराया था. 17 मई को मोटर फिर खराब हो गई. वह मोटर ठीक कराने के लिए अमरपाल को बुलाकर ले गया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
उसने मोटर ठीक कराने के लिए कहा तो अमरपाल ने अपने पैसे मांगे. उसने बार-बार मोटर खराब होने की बात कहते हुए पैसे देने से मना कर दिया. तो अमरपाल उसे मां-बहन की गालियां देने लगा. उस दौरान उसके गांव का प्रिंस पुत्र जयवीर भी मौजूद था. उसने प्रिंस के साथ मिलकर अमरपाल की दांव मारकर हत्या कर दी. एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि मिस्त्री अमरपाल की हत्या करने वाले अभिषेक को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया है. आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है.