Baghpat News: शराब के नशे में करता था गंदी हरकत, छोटे भाई ने सुपारी किलर से करा दी हत्या
Baghpat News: बागपत में चार अप्रैल को शख्स की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सुपारी किलर के साथ मिलकर हत्या कराई थी.
Baghpat Murder: यूपी के बागपत (Baghpat) में चार अप्रैल को यश नाम के युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई वंश और एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है मृतक यश शराब के नशे में छोटे भाई के साथ मारपीट और अप्राकृतिक कृत्य करता था. जिससे परेशान होकर छोटे भाई ने एक सुपारी किलर को डेढ़ लाख रुपये देकर उसकी हत्या करवा दी. वारदात के दौरान वो खुद भी घटनास्थल पर मौजूद था.
दरअसल चार अप्रैल को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली रोड स्थित राजवाहे किनारे मलकपुर गांव के रहने वाले यश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. मृतक के पिता हरेंद्र ने बड़ौत कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की तो मृतक का छोटा भाई वंश शक के दायरे में आ गया. जिसके बाद पुलिस ने वंश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद वंश ने अपने भाई की हत्या की बात कुबूल कर ली.
छोटे भाई ने कराई थी बड़े भाई की हत्या
पुलिस ने इस मामले में वंश और एक सुपारी किलर भगत निवासी इटावा कोतवाली बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो और आरोपी प्रभाष और दीपक की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे व बाइक बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने मुताबिक आरोपी यश ने बताया है कि उसका भाई शराब पीने का आदी था और नशे में उससे मारपीट करता था. यही नहीं वो कभी-कभी उससे अप्राकृतिक कृत्य भी करता था. जिससे उसकी बदनामी हो रही थी.
शराब पिलाने के बाद मारी गोली
आरोपी के मुताबिक उसने ये बात अपने दोस्त दीपक को बताई, जिसके बाद दीपक ने वंश की जान पहचान अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त प्रभाष से कराई, जो सुपारी किलर है. यश ने डेढ़ लाख रुपये में सौदा पक्का किया, जिसके बाद प्रभाष अपने दोस्त भगत के साथ मौके पर पहुंचा. साजिश के तहत चार अप्रैल को वंश अपने भाई यश को घर से बाइक पर लेकर छपरौली रोड पर पहुंचा, जहां उन्होंने प्रभाष और भगत के साथ मिलकर पहले शराब पी और जब यश को ज्यादा नशा हो गया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
एएसपी बागपत मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि मामले में दो अभियुक्त वंश और भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. घटना में प्रयुक्त दो तमंचे बरामद कर लिये गए हैं, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: अब अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी बनाई गई आरोपी, शूटर्स को फरार करवाने में की थी मदद