Baghpat News: बागपत कोतवाली क्षेत्र स्थित पाली गांव में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे आज एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव पड़ा मिला. राहगीरों ने शव को देखा तो गांव के लोगों के अलावा पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद कर लिया है. महिला के शव की पहचान न हो, इसलिए पेट्रोल डालकर शव को जलाया गया है. पुलिस ने शव मिलने की जानकारी नजदीकी राज्य दिल्ली और हरियाणा पुलिस को दे दी है. आसपास जनपदों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है. वहीं आसपास इलाकों के सीसीटीवी भी कैमरे चेक किए जा रहे है. 


प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि कहीं बाहर महिला की हत्या की गई. उसके बाद शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है. महिला जींस और टॉप पहने हुए थी. उसकी उम्र 25-30 साल के बीच है. हत्या कहां, क्यों, कब और किसने की है. इन सभी का राजफाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है. वहीं महिला का शव जलने से उसकी पहचान करने में पुलिस को परेशानी हो रही है. लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही महिला की पहचान और हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


क्या बोले एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह
एएसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चौकीदार ने उन्हें शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे और शव को देखा तो प्रतीत होता है कि महिला की कहीं और हत्या कर बागपत में शव लाकर डाल गया है. इतना ही नहीं शव की शिनाख्त न हो इसलिए हत्यारों ने उसे बड़ी बेरहमी से जला दिया. अब अधजले शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस महिला का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. वहीं हत्यारों की तलाश के लिए टीम भी गठित कर दी गई है. आसपास इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है.


ये भी पढ़ें: आगरा में खनन माफियाओं ने सिपाही को घेरकर मारी गोली, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस