Baghpat News: बागपत के निरपुड़ा गांव के जंगल में खेतों की  सिंचाई कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसान ने तेंदुए से किसी तरह अपनी जान बचाई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए की तलाश की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला. किसानों में भय का माहौल बना है. किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़वाने की मांग की है. किसानों ने कहा कि कुछ महीने पहले एक तेंदुए का शव मिला था और भी यहां तेंदुए हो सकते है.


निरपुड़ा गांव निवासी किसान ब्रजवीर का कहना है कि वह खेत की सिंचाई करने गया था. अचानक एक गन्ने के खेत से निकला  तेंदुआ उस पर झपट पड़ा. उसने अपनी किसी तरह जान बचाई. तेंदुआ वापस गन्ने के खेत में घुस गया. किसान शोर मचाता हुआ रास्ते की तरफ भागा कर जान बचाई. शोर सुनकर अन्य किसान भी वहां आ गए. ग्रामीणों ने  इसकी सूचना डायल 112 पुलिस एवं वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर, पुलिस टीम एवं वन रक्षक संजीव कुमार के साथ नत्थूलाल पहुंचे.


जंगल में जाने से बचे लोग
वन कर्मियों  के साथ ने जंगल में कांबिंग कराई, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया और न ही किसान के शरीर पर कोई निशान दिखाई दिया. किसानों ने बताया कि एक माह पहले भी यही जंगल में मृत तेंदुआ के शावक पड़ा मिला था. मतलब तेंदुआ जंगल में ही घूम रहा है. वन दारोगा संजीव कुमार ने बताया कि किसानों को बताया गया है कि छोटे बच्चों को जंगल में लेकर न जाएं तथा रात के समय बिना टॉर्च की रोशनी के न जाए लाठी डंडे साथ लेकर जाए. उन्होंने यह भी कहा कि तेंदुए के पंजे के निशानों की जांच कराई जा रही है. काफी तलाशने के बाद भी तेंदुआ नहीं मिला है. लोगों को जंगल में सावधानी से जाने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस मामले में संदिग्ध आरोपी शाहरुख से NIA करेगी पूछताछ, जांच में बड़ा खुलासा