बागपत: BJP नेता की शादी में कार पार्किंग विवाद में फायरिंग, दारोगा समेत 3 घायल
Baghpat Firing Case: बड़ौत में बीजेपी नेता की शादी में मामूली बाद पर हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. इसमें एबीवीपी नेता और दिल्ली पुलिस का एक दारोगा घायल हो गए.
Baghpat News Today: बागपत जिले के बड़ौत शहर में भाजपा नेता की शादी समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इस घटना में एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षय चौहान, उनके साथी शुभम और दिल्ली पुलिस के दारोगा जितेंद्र घायल हो गए हैं. जिस जगह यह घटना हुई वहां से पुलिस चौकी महज कुछ दूरी पर ही है.
शादी समारोह में हुई फायरिंग की घटना के बाद अफरा तफरी मच गई, मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
कार पार्किंग को लेकर विवाद
भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक दीपेश तोमर की देर रात दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बड़ौत शहर के स्नेह फार्म हाउस में शादी थी. जिसमें उनके दोस्त रिश्तेदार समेत कई लोग शामिल थे. फार्म हाउस के बाहर अंकुर पलड़िया, अभिषेक, शिवा समेत अन्य कार के साथ पहले से मौजूद थे.
इसी दौरान राजेश कुमार अपने गांव के साथी दिगंबर जैन डिग्री कालेज के एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षय चौहान और शुभम के साथ शादी समारोह में स्नेह फार्म हाउस में पहुंचे और कार खड़ी कर दी. इसी बीच पहले से मौजूद अंकुर और उसके साथियों ने कार हटाने को कहा, तो एबीपीवी नेता अक्षय ने दावत खाने के बाद कार हटाने कही.
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. अंकुर पलड़िया पक्ष के लोगों ने अक्षय के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल से अक्षय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें अक्षय चौहान, साथी शुभम और शादी समारोह में आए दिल्ली पुलिस के दारोगा जितेंद्र पंवार के पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शादी समारोह में आए जितेंद्र पंवार कार के पास ही खड़े थे. अचानक हुई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया, लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही चंद कदम की पूरी पर औद्योगिक पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तीनों घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने राजेश कुमार की तहरीर पर अंकुर पलड़िया, अभिषेक और शिवा समेत अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर किया है. दूसरी तरफ पुलिस रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया है कि स्नेह फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरे खराब थे.
बड़ौत सीएओ ने क्या कहा?
बड़ौत सीओ विजय चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्नेह फार्म हाउस पर गोलियां चली हैं. इस सूचना पर बड़ौत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि स्नेह फार्म हाउस के पास पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसको लेकर गोलियां चली थी. एक पक्ष के जरिये चलाई गई गोलियां दूसरे पक्ष के पैर में लगने से घायल हो गए. घायलों की हालत में सुधार है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरदोई एसपी दिखी संवेदनशीलता, घायल महिला से गलत बर्ताव पर मांगी माफी, बोले- 'I Am Sorry'