बागपत: दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर कमरा में लगाया हिडन कैमरा, पति और सास-ससुर पर FIR दर्ज
बागपत में ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू के बेडरूम में हिडन कैमरा लगाया गया. बहू को कैमरे के बारे में पता चलने पर उसने तीनों आरोपियों (सास, ससुर और पति) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
Baghpat News: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल में बहू के साथ मारपीट की घटनाएं तो सामने आती रहती थीं, लेकिन एक मामला ऐसा भी सामने आया है. जहां पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को ब्लैकमेल करने के लिए सास, ससुर व पति ने उसके बेडरूम में हिडन कैमरा ही लगवा दिया. बहू को बेडरूम में कैमरा लगे होने की जानकारी हुई को तो मामला थाने पहुंच गया. तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है.
दरअसल पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल गांव का है. जहां रहने वाली पुष्पा की शादी पांच साल पहले करावलनगर के थाना दयालपुर क्षेत्र के रोशन विहार में जितेंद्र कुमार से हुई थी. शादी में ससुराल पक्ष के लोगों को आल्टो कार, लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण, सामान के अलावा नगदी भी दी थी. शादी के कुछ महीने बाद ही पति जितेंद्र कुमार, ससुर सुंदरपाल, सास राजवती, ननद रीना पुष्पा से दहेज की मांग करने लगे. रुपये यह कहकर मांगे गए कि जितेंद्र को पंचकर्मा डाक्टरी की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये की आवश्यकता है.
क्या बोली पीड़िता पुष्पा
पीड़िता पुष्पा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जाना लगा. आरोपी उसके साथ मारपीट भी करने लगे. उसका ससुर उसे घूरकर देखने लगा.कई बार उसने मायके से एक लाख रुपए लाकर दिए, लेकिन आरोपियों की मांग जारी रही. सास,ससुर व पति ने ब्लैकमेल करने के लिए उसके बेडरूम में हिडन कैमरा लगा दिया, जिससे वह उसकी अनचाही वीडियो देख सके और ब्लैकमेल कर उससे रुपये मंगवा सके.
तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुष्पा ने बताया कि 19 सितंबर 2024 की शाम उसे बेडरूम में लगे हिडन कैमरे की जानकारी हुई तो उसके पति, सास व ससुर ने उसके साथ मारपीट कर दी. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने अन्य लड़कियों से अवैध संबंध रखने शुरू कर दिए. वह विरोध करती तो आरोपी पति उसके साथ मारपीट करने लगा. एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुष्पा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Meerut News: देवउठनी एकादशी पर मेरठ में आज 750 से ज्यादा शादियां, मंडप, फार्म हाउस, होटल, धर्मशाला सभी बुक