Baghpat Murder: बागपत (Baghpat) में झूठी शान की खातिर एक होमगार्ड ने भाई के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी (Minor Girl Killed) की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को हिंडन नदी (Hindon River) में फेंक दिया. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल (CM Portal) पर पहुंची तो पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की. होमगार्ड ने बेटी की हत्या की बात कबूल ली है. उसकी निशानदेही पर लड़की का शव नदी से बरामद किया गया है.
बुलंदशहर जनपद के भौड़ा गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार ने 26 फरवरी को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया कि बागपत के पांची गांव में प्रमोद ने अपने भाई की मदद से 23 फरवरी को अपनी 15 साल की बेटी की हत्या कर दी. प्रमोद चांदीनगर थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात है. शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए 2 मार्च काे होमगार्ड प्रमोद को पकड़कर पूछताछ की ताे पहले पुलिस के साथ इधर-उधर की बात करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने बेटी की हत्या का गुनाह स्वीकार करते हुए पूरा राज उगल दिया.
हत्या से पहले बेटी को सरेआम पीटा था
पुलिस की माने तो पांची गांव में 22 फरवरी को सुरेश शर्मा की बेटी की शादी थी, जिसमें उसका रिश्तेदार युवक भी आया हुआ था. इसी युवक से प्रमोद की बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. होमगार्ड ने रात में दोनों को साथ में देख लिया था. जिसके बाद होमगार्ड ने बेटी और उसके प्रेमी के साथ मारपीट की. लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ा लिया. इस घटना के बाद युवक अपने घर चला गया. होमगार्ड प्रमोद इस घटना को लेकर इतना आग बबूला था कि उसने अगले ही दिन अपने भाई मोहित के साथ मिलकर बेटी की हत्या की योजना बना ली और बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया. उसके बाद दोनों घर आ गए.
पुलिस को प्रमोद के भाई की है तलाश
बेटी की हत्या के अगले दिन होमगार्ड प्रमोद चांदीनगर थाने में ड्यूटी करने लगा. पुलिस ने होमगार्ड प्रमोद को गिरफ्तार कर उसके भाई मोहित की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के संबंध में सीओ (खेकड़ा) प्रीता सिंह ने बताया फरवरी 2023 को विभिन्न सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चांदीनगर थाने में तैनात होमगार्ड ने अपनी बेटी की हत्या कर दी और शव हिंडन नदी में फेंक दिया. प्रमोद ने पूछताछ के दौरान यह बात स्वीकार की है इसने अपनी बेटी को एक लड़के से बातचीत करते देख लिया था और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. शव को बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -