Baghpat News: बागपत जनपद में शायद ही ऐसा कोई गांव, कस्बा और शहर होगा, जहां सरकारी भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा न कर रखा हो. खासकर शहरों में अवैध कालोनियों का जाल बिछा हुआ है. लेकिन अब प्रशासन ने अवैध कब्जे को छुड़ाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है. योगी सरकार के रुख को देखते हुए प्रशासन ने अवैध कालोनी में बने कुछ निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही डीएम ने चेतावनी दी कि जिन स्थानों पर भी अवैध कब्जे हैं उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा.



अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

 

बागपत, बड़ौत व खेकड़ा विकास प्राधिकरण के अफसर व कर्मचारियों की मिलीभगत से जनपद में अवैध कालोनियों का जाल बिछा हुआ है. प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के नाम पर कॉलोनाइजर को नोटिस देकर ही अपना काम खत्म कर देते थे. बिना नक्शा पास कराए और निर्धारित धनराशि जमा किए बिना अवैध कालोनियां होने से प्राधिकरण को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही थी. लेकिन अब डीएम राजकमल यादव ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बागपत, बड़ौत व खेकड़ा में अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए और भूमि को कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया. 

 

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

 

गुरुवार को प्राधिकरण के अधिकारी प्रशासन और पुलिस के साथ बागपत शहर के यमुना घाट पर पहुंचे और चिंहित अवैध कालोनी में बने निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाया. इस क्षेत्र में जय सिंह और नजाकत अली नाम के शख्स अवैध कालोनी का निर्माण कर रहे थे. इस दौरान प्राधिकरण टीम ने कोलोनाइजर के कार्यालय, निर्माणाधीन भवन, रास्ते आदि बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किए. 


Agra News: आगरा में निजी अस्पताल, क्लीनिक आज रहेंगे बंद, जानें- क्या है वजह?

डीएम राजकमल यादव ने कहा कि प्राधिकरण का कुछ क्षेत्र चिंहित हैं, लेकिन कुछ लोग बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहे थे. सभी को चिंहित कर उन्हें नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है यदि समय रहते जवाब नहीं आया तो फिर आने वाले समय में फिर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.