Gas Pipeline Explodes: यमुना नदी में फटी गैस पाइपलाइन, पानी के बीच उठने लगा धुंआ, मची अफरा-तफरी
Gas Pipeline Explodes News: बागपत में यमुना नदी (Yamuna River) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
![Gas Pipeline Explodes: यमुना नदी में फटी गैस पाइपलाइन, पानी के बीच उठने लगा धुंआ, मची अफरा-तफरी Baghpat Indian Oil gas pipeline bursts in Yamuna River in Jagos village Watch Video Gas Pipeline Explodes: यमुना नदी में फटी गैस पाइपलाइन, पानी के बीच उठने लगा धुंआ, मची अफरा-तफरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/9ba7c0fbc84dec44afe1c503837ccc411690355042131369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो यमुना नदी (Yamuna River) का है. नदी के बीच में ही गैस पाइपलाइन फटने के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उसी समय कुछ लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया.
दरअसल, बागपत में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है. यहां नदी के बीच से इंडियन ऑयल की गैस पाइपलाइन गुजरती है. बुधवार को गैस पाइपलाइन बागपत जिले के जागोस गांव के बीच में फट गई. पाइपलाइन फटने से नदी के पानी के बीच धुंआ से उठने लगा. इससे आसपास के जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बीते कई दिनों से यमुना, गंगा, शारदा समेत कई नदियों पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. वहीं हिंडन नदी का पानी भी कई जगहों पर खतरे के निशान के करीब है. इससे राज्य के नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है.
एनडीआरएफ की टीम तैनात
गाजियाबाद जिले के कई इलाकों में बाढ़ का सबब बनी हिंडन नदी का जलस्तर कुछ कम हो गया है लेकिन अब भी कई क्षेत्रों में हालात में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम द्वारा हिंडन नदी पर बने रेलवे और सड़क पुल से जलकुंभी, अन्य कचरा साफ किए जाने के बाद करहेड़ा गांव में बाढ़ का पानी करीब एक फुट कम हो गया है.
हालांकि गांव व सिटी पार्क समेत आसपास की कुछ कॉलोनियों में बाढ़ का पानी अब भी भरा हुआ है. सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि अटौर नगला गांव में मीनू (42) नामक एक महिला बाढ़ से घिरे अपने घर को देखने आई थी, तभी सड़क के किनारे बने पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से डूब कर उसकी मौत हो गयी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)