बागपत जिला कारागार में महिला अधिकारी के साथ रेप की कोशिश, आरोपी जेलर पर हुआ एक्शन
UP News: बागपत जिला कारागार महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवालों के घेरे में है, जेल में तैनात महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि जेलर ने उससे रेप की कोशिश की.
Baghpat Crime News: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद एक बार फिर बागपत जिला कारागार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे हैं. इस बार मामला महिला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. जिला कारागार में तैनात एक महिला अधिकारी ने जेलर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पीड़ित महिला अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कारागार को शिकायत की, जिसके बाद जांच कर आरोपित जेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया गया.
जिला कारागार बागपत तैनात एक महिला अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कारागार को शिकायती पत्र देकर बताया कि, जिला कारागार अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा पिछले दिनों रिटायर्ड हो गए थे, जिसके बाद जितेंद्र कश्यप को जेलर का कार्यभार सौंपा गया. आरोप है कि एक जनवरी को जितेंद्र कश्यप ने उनके साथ अभद्रता करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. उन्होंने इस घटना का विरोध किया. इस घटना की सूचना आला-अफसरों को देने के साथ ही चार जनवरी को कारागार मुख्यालय को लिखित में दी गई.
महिला की शिकायत पर जेलर निलंबित
उधर, इस मामले में पीड़ित महिला अधिकारी की शिकायत पर पूरे प्रकरण की मुख्यालय से जांच कराई गई. आरोपित जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया. महिला अधिकारी की तहरीर पर आरोपित जेलर जितेंद्र कश्यप के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं मामले में एसपी विजयवर्गीय का कहना है कि महिला अधिकारी की तहरीर पर खेकड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई इस घटना ने प्रदेश में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि महिला की शिकायत अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: '102 पार्किंग, 5 लाख से ज्यादा वाहन और 31 पन्ने की एडवाइजरी', महाकुंभ का ट्रैफिक प्लान तैयार