Baghpat Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
UP Crime News: बागपत में प्रेम प्रंसग से नाराज होकर लड़की के परिजनों ने दिल्ली के एक युवक को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौक से दो युवको को गिरफ्तार उनसे पूछताछ कर रही है.
![Baghpat Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार Baghpat love affair Angry with girl family killed young man police arrested 2 People ann Baghpat Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/abea6f2f071e1fddb89844a5ffe0ab521720411885016856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baghpat Crime News: बागपत में आनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो दिल्ली से जुड़ा हुआ है. दिल्ली के करतार नगर से कुछ लोगों ने कल दोपहर बीए के छात्र को अगवा कर लिया और बागपत में ईंट व डंडों से पीट-पीटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों ने एक लड़की से वीडियो चैटिंग व काल कराकर छात्र को घर से बाहर बुलाया था. हत्या करने के बाद लड़की की मां ने वीडियो काल पर छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद हिमांशु के परिजन लड़की की मां को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और हिमांशु के शव को बरामद कर लिया.
दिल्ली के करतार नगर चौथा पुस्ता के रहने वाले 20 वर्षीय हिमांशु शर्मा पुत्र सुशील शर्मा के ताऊ सुनील शर्मा ने बताया कि हिमांशु का पड़ोसी पवन निवासी करतार नगर छह जुलाई की दोपहर करीब दो बजे घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. घर से बाहर जाते ही आरोपी पवन उसका बेटा अजय, तीन रिश्तेदार व चार अज्ञात लोग हिमांशु को अगवा कर ले गए. रात लगभग साढ़े दस बजे अजय की मां सुंदरी ने फोन पर हिमांशु की मां रजनी शर्मा को बताया कि हमने तुम्हारे बेटे हिमांशु को ग्राम पाबला बेगमाबाद जनपद बागपत के जंगल में ले जाकर मार दिया गया है.
दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिमांशु के परिवार और रिश्तेदार सुंदरी को जबरदस्ती साथ लेकर पाबला में घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर हिमांशु का शव पड़ा मिला. वह व उसके साथ आए लोगों ने यह सोचकर की हिमांशु शायद बच जाएं, अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए आई. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद दो युवकों को पकड़ लिया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित किया.
क्या बोले बागपत सीओ हरीश भदौरिया
सुबह साढ़े चार बजे बागपत पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका नाम हिमांशु हैं और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. मौके पर दो युवक संदिग्ध हालत में हिरासत में लिए हैं जिनके नाम सोमपाल पाबला और आकाश शाहपुर बाणगंगा थाना बिनौली का रहने वाला है इस पूरी घटना की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हिमांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. लड़की के मामा सोमपाल और मौसेरे भाई आकाश की गिरफ्तारी हो गई है. पूरे घटना की विवेचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'मुस्लिम लड़कियों और हिंदू लड़कों के संबंध के पीछे RSS का हाथ'- मौलाना तौकीर रजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)