Baghpat News: बागपत जिले के बिलोचपुरा गांव में एक युवक ने कथित रुप से शराब के नशे में अपने सगे बड़े भाई की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस (Baghpat Police) ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद करा लिया है.


पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान बिलोचपुरा गांव निवासी यासीन के पुत्र नहीम (26) के तौर पर हुई है, जबकि आरोपी का नाम कासिफ (20) है. दोनों भाई मजदूरी करते थे. सोमवार की देर रात दोनों भाइयों में पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें कासिफ ने शराब के नशे में हथौड़े से सिर पर वार करके बड़े भाई नहीम की हत्या कर दी. अधिकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


पूर्व ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर जिले के रामपुर माझा थाना अंतर्गत बासूचक गांव के पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, सोमवार रात पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह (43) अपने साथियों के साथ कार से एक तिलक समारोह में जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने गाजीपुर नगर के बंसीबाजार स्थित एक पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भरवाया. सिंह वहां से थोड़ी दूर आगे ही पहुंचे थे कि संदिग्ध स्थिति में चली गोली उनके सीने में जा लगी. उनके साथी उन्हें खिदराबाद स्थित नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


UP Politics: अखिलेश यादव ने परिवार के इस दिग्गज को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से क्यों रखा दूर, क्या है प्लान?


घटना के बाद कार में सिंह के साथ जा रहे लोग उन्हें छोड़कर कार सहित भाग गए. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा कि मृतक के पुत्र की शिकायत पर छानबीन की जा रही है. जांच के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार सहित फरार सिंह के साथियों की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.